Samachar Nama
×

बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

बाल दिवस के इस खास मौके पर आज हम उन सितारों की बात कर रहे है जिन्होनें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।जी हां इस लिस्ट में श्रीदेवी,ऋषि कपूर,आमिर खान,अजय देवगन,ऋतिक रोशन,सना सईद,कुणाल खेमु,आदित्य नारायण,हंसिका मोटावनी शामिल है।
बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

देशभर में आज धूमधाम से बाल दिवस मनाया जा रहा है इस मौके पर अकसर बॉलीवुड के भी चाइल्ड आर्टिस्ट को याद किया जाता है।जिन्होने बचपन से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।जी हां आज हम बात कर रहे है उन स्टार्स के बारे में जिन्होनें बचपन से स्टार बनने का सपना देखा और समय के साथ इसमें जुट गये।बॉलीवुड के इन दिग्गजो ने अपने बचपने में कई फिल्मो में काम किया तो आइए जानते है इनके बारे मेःबॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

ऋषि कपूर- बॉलीवुड की मशहूर कपूर फैमिली के बेटे ऋषि कपूर ने 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1973 में आई ‘बॉबी’ है, जिसमें उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

ऋतिक रोशनः ऋतिक रोशन ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1980 में आई ‘आशा’, ‘आप के दीवाने’ और ‘भगवान दादा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वही इसके बाद बड़े होकर उनकी पहली फिल्म 2000 में आई ‘कहो ना प्यार’ है।जो कि सुपरहिट साबित हुई थी।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

श्रीदेवीः बॉलीवुड की इस लिजेन्ड्री ने श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में फिल्म ‘थुनईवन’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था। बॉलीवुड में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से किया। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म 1978 में आई ‘सोलवा सावन’ थी।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

आदित्य नारायण- इसी लिस्ट में शामिल होने वाले मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य ने 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वो 1998 में आई ‘जब प्यार किसी से होता है’ में भी दिखे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 2010 में आई शापित है।जिसने उन्हें एक्टिंग का एक चांद दिया।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

उर्मिला मारतोंडकर- ऐसे में इसी के साथ बात यदि उर्मिला की करें तो उन्होनें अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1980 में आई मराठी फिल्म ‘जाकोल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कलियुग (1981) और मासूम (1983) में भी काम किया। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म ‘चाणक्यन’ (मलयालम) थी, जो 1989 में आई।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने अपने अंकल नासिर हुसैन की 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। उनका पहला फीचर मूवी रोल 1984 में आई फिल्म ‘होली’ में था।जिससे उनका करियर शुरु हुआ था।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

संजय दत्तः संजय दत्त ने 1972 में आई फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था।जिसमें वो कव्वाली करते नजर आए इसके बाद संजय की पहली फिल्म 1981 में ऱॉकी थी।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

अजय देवगनः अजय देवगन ने 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1991 में आई ‘फूल और कांटे’ है। बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

कुणाल खेमू– इस लिस्ट में शामिल हुए राजा हिंदुस्तानी, जख्म और हम हैं राही प्यार के फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाले एक्टर कुणाल खेमू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कुणाल ने जितनी सफलता अजय देवगन की फिल्म जख्म में पाई थी उतनी वह बड़े होकर नहीं पा सके। हालंकि अब कुणाल खेमू सिर्फ सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते है।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

हंसिका मोटावनीः हंसिका ने बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट कई सारे सीरियल में नजर आई थीं। इसमें ‘शाका लका बूम बूम’ सीरियल काफी फेमस हुआ था। इसके साथ ही हंसिका घर घर की चहीती बन गई थी। इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘सोन परी’, ‘करिश्मा का करिश्मा’, ‘हम 2 है ना’ सीरियल में दिखाई दीं। यहां तक कि ‘कोई मिल गया’ फिल्म में भी उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि बड़डे होने के बाद उन्हें फिल्में मिलना कम हो गई है।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

सना सईदः शाहरुख खान की 8 साल की बेटी अंजली बनकर सना सईद ने नाम कमाया था। सना ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में किंग खान और रानी मुखर्जी की बेटी बनी थीं। इस किरदार ने सना को मानों स्टार ही बना दिया था।इसके बाद सना ने साल 2012 में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से फिर से बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन अब सना का बॉलीवुड गलियारो में कोई नाम नहीं है।बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

बाल दिवस के इस खास मौके पर आज हम उन सितारों की बात कर रहे है जिन्होनें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।जी हां इस लिस्ट में श्रीदेवी,ऋषि कपूर,आमिर खान,अजय देवगन,ऋतिक रोशन,सना सईद,कुणाल खेमु,आदित्य नारायण,हंसिका मोटावनी शामिल है। बॉलीवुड के ये सितारें भी रहे कभी बाल कलाकार,जानें इनके बारे में

Share this story