Samachar Nama
×

आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा मैच जिसमें एक खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से की गेंदबाजी और चटकाए विकेट

क्रिकेट के एक ऐसा खेल हैं जहां मैदान पर अजीब तरह की वाक्या कई बार देखने को मिल जाते हैं। अब हाल ही में फिर से ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला है जिसके बारे में आप भी जानकर चौंक जाएंगे। दरअसल एक मैच में एक खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से ना सिर्फ
आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा मैच जिसमें एक खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से की  गेंदबाजी और चटकाए विकेट

क्रिकेट के एक ऐसा  खेल हैं जहां मैदान पर अजीब तरह की वाक्या कई बार देखने को मिल जाते हैं। अब हाल ही में फिर से ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला है जिसके बारे में आप भी जानकर चौंक जाएंगे। दरअसल एक मैच में एक खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से ना सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी लिए ।

ये भी पढ़ें: ये दिग्गज क्रिकेटर फिर घिरा विवादों में, अब तो क्रिकेट बोर्ड ने भी दे दिया है नोटिस

बता दें की ऐसा अजीब नजारा देखने को मिला एक इंट्रास्क्वायड मुकाबले में, जिसमें स्टीव स्मिथ इलेवन और डेविड वॉर्नर इलेवन के बीच डारविन में मैच खेल जा रहा था।इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हॉलैंड ने इन दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजी की थी। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम  जल्द ही बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाली है जहां वो उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है उससे पहले उन्होंने अपने घर में एक अभ्यास मैच का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें :  मालूम है इन बड़े रिकॉर्डों पर कब्जा करने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी

आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा मैच जिसमें एक खिलाड़ी ने दोनों टीमों की ओर से की  गेंदबाजी और चटकाए विकेट

जिसमें ऑस्ट्रेलियाई  कप्तान स्टीव स्मिथ की स्मिथ इलेवन का मुकाबला डेविड वॉर्नर इलेवन टीम से था, यह मैच डारविन में खेले गए इस तीन दिवसीय मुकाबले के अंतिम दिन स्टीव स्मिथ की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 30 साल की स्पिनर जॉन हौलैंड ने कुल 11 गेंद फेंकी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह एक इंस्ट्रस्कवायड मैच था। जिसके नियम काफी अलग होते हैं, और इसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किया गया था । ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ज्यादा अभ्यास कर सके।

ये भी पढे़ं : युवराज-रैना पर इस बड़ी वजह से लटकी है तलवार, और इसी के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया

वैसे इस मुकाबले में जॉन हौलेंड मैच की शुरुआत में तो डेविड वॉर्नर इलेवन की तरफ से मैदान पर उतरे थे, लेकिन जब वॉर्नर टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उन्हें स्टीव स्मिथ टीम में शामिल कर दिया,और जब बाद में स्टीव स्मिथ टीम खेलने के लिए उतरी तो उन्हें वॉर्नर टीम में शामिल कर दिया । स्टीव स्मिथ टीम क़ी ओर से इऩ्होंने चार विकेट लिए,जबकि वॉर्नर टीम की ओर से एक विकेट लिया ।

बता दें की जॉन हौलैंड ने 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से  5 विकेट लिए हैं,वहीं प्रथम श्रेणी में उन्होंने 52 मैचों की 97 पारियों मेंं 3.10 की इकॉनमी के साथ 164 विकेट लिए हैं, और अंतर राष्ट्रीय टी 20 में 24 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story