Samachar Nama
×

आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें

जयपुर । स्तनपान कराना माँ और बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है । बच्चे के लिए यह इसलिए जरूरी है । क्योंकि माँ आका दुश उसके अंदार रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है । और माँ के लिए यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे माँ फिट तो रहेगी ही साथ ही उनको
आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें

जयपुर । स्तनपान कराना माँ और बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है । बच्चे के लिए यह इसलिए जरूरी है । क्योंकि माँ आका दुश उसके अंदार रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है । और माँ के लिए यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे माँ फिट तो रहेगी ही साथ ही उनको दूध के कारण एथन और दूध का स्तनों में जाम जाना जैसी परेशानी भी नही होगी ।

आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें

कई महिलाओं के मन में स्तनपान करवाने को लेकर बहुत ज्यादा भ्रम है । उनको लगता है की उनका फिगर खराब हो जाएगा । काफी दर्द होगा और भी कई सारी बाते हैं । आइये आज हम आपको बताते हैं इससे जड़े कुछ भ्रम और सच के बारे में ।

आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें

भ्रम :- स्तन पान करवाने से फिगर खराब हो जाता है।

सच :- स्तनपान करवाने से माँ का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
भ्रम :- स्तनपान करवाते समय दर्द होना सामान्य है।
सच :- स्तनपान सही तरीके से करवाया जाए तो कभी दर्द नहीं होता। आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें
भ्रम :-बच्चे के जन्म के 3 या 4 दिन के दौरान ज्यादा दूध नहीं होता है।
सच :- इन दिनों दूध कम जरूर होता है लेकिन बच्चे के हिसाब से काफी होता है। अगर बच्चा ठीक ढंग से फीड ले रहा हो तो उसके लिए उतना दूध काफी होता है।
भ्रम :- बच्चों को दोनों स्तनों से बराबर फीड करवाएं। आप भी बनी है अभी – अभी माँ तो जान ले क्या है ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी कुछ खास बातें
सच :- ऐसा जरूरी नहीं होता है। यह तो बच्चे की फीड करने की मांग पर निर्भर करता है।
भ्रम :- बोतल से फीड करवाने के बाद, स्तन से फीड करवाना आसान होगा।
सच :- इसके विपरीत अगर पहले ब्रेस्टफीड कराने के बाद बाहर का फीड कराएं तो ज्यादा आसान होगा।

Share this story