Samachar Nama
×

जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

अभी कुछ दिन पहले ही जियो ने लेटेस्ट मोबाईल फोन जियोफोन 2 को पेश किया था। आप को बता दे कि कंपनी ने वार्षिक बैठक में जियोफोन 2 को पेश किया था। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है जो 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियो ने मॉनसून हंगामा आॅफर की भी
जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

अभी कुछ दिन पहले ही जियो ने लेटेस्ट मोबाईल फोन जियोफोन 2 को पेश किया था। आप को बता दे कि कंपनी ने वार्षिक बैठक में​ जियोफोन 2 को पेश किया था। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है जो 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियो ने मॉनसून हंगामा आॅफर की भी घोषणा की थी।जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

इस आॅफर के तहत् किसी भी पुराने फीचर फोन के बदले जियोफोन को खरीदा जा सकता है। इस आॅफर की शुरूआत 21 जुलाई से होगी। आॅफर शुरू होने से पहले आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आप को कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा। अगर हम मानसून आॅफर की बात करे तो जियो किसी भी पुराना फीचर फोन के बदले पर नया जियोफोन देगी। पुराने फीचर फोन के साथ आप को 501 रुपये देना पड़ेगा।

जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

आप को ध्यान रखना होगा कि जिस फोन को आप एक्सचेंज करवाना चाहते हो, वो फोन 1 जनवरी 2015 के बाद खरीदा गया हो। उन्हें ही जियो मॉनसून हंगामा आॅफर के तहत नए जियोफोन से एक्सचेंज किया जायेगा। किसी भी 2जी, 3जी, 4जी या नॉन वोएलटीई फोन को देकर जियो का नया 4जी फीचर फोन खरीदा जा सकता हैं।

जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

फोन का चार्जर पूरी तरह से ठीक होना चाहिए। आप को बता दे कि फोन के चार्जर की वायर टूटी हुई नही होनी चाहिए। चार्जर जला हुआ न हो तथा चार्जर एडेप्टर डैमेज न होना चाहिए। ऊपर बतायी गयी सारी बातों पर आप का फोन खरा उतरता है तो ही आप के फोन को एक्सचेंज किया जायेगा। इस आॅफर का फायदा सभी फोन वाले ले सकते हैं।

जियो का फोन आप भी खरीद सकते हो 501 रूपये में, जानिये कैसे

Share this story