Samachar Nama
×

आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

जयपुर । बियर का नाम आया नहीं की लोगों के मन में बस पार्टी और दोस्तों का ख्याल घूम जाता है । पर हमेशा इसको पीना ही जरूरी तो नहीं है ना । लोगों को लगता है की बियर का सेवन फायदा करता है । पर हम यह कहें की इसको पीना नहीं इसको लगाना
आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

जयपुर । बियर का नाम आया नहीं की लोगों के मन में बस पार्टी और दोस्तों का ख्याल घूम जाता है । पर हमेशा इसको पीना ही जरूरी तो नहीं है ना । लोगों को लगता है की बियर का सेवन फायदा करता है । पर हम यह कहें की इसको पीना नहीं इसको लगाना बहुत फाइदा करता है तो आप क्या कहेंगें ? जी हाँ बियर पीना नहीं लगाना हमारे लिए बहुत ही फायदे मंद होता है ।आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

इस बढ़ती रोज रोज की भाग दौड़ और खानपान से पूरा पोषण नहीं मिलने पर साथ ही बढ़ता रोज का तनाव और प्रदूषण हम से हमारी त्वचा की चमक को छिन  लेता है जिसके कारण हमारी स्किन बहुत ही डल लाग्ने लगती है । आज हम आपको बियर से बने ऐसे मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आपकी स्किन की खूबसूरती को लौटा देगा ।

आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

बीयर, शहद, नींबू और जैतून का तेल तीनों का मिश्रण आपकी स्कीन के लिए बहुत फायदेमंद है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको बीयर, शहद, नींबू और जैतून का तेल को दो-दो चम्मच आपस में मिलाना है। इस पेस्ट के बन जाने के बाद चेहरे पर लगाएं। पेस्ट से एक्सट्रा ऑयल और त्वचा की गंदगी को हट जाती है। पर ध्यान रहे क कभी भी बियर को बिना डायल्यूट किए बिना काम में ना लें । आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

एक चम्मच बीयर में बादाम के तेल की दो बूंदे और अंडे का सफेद भाग को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सुख जाये तो हल्के गर्म पानी से इसको निकाल दें । इस पेस्ट से आपकी स्कीन स्मूद और ग्लोइंग हो जाएगी।आप भी अपना कर बियर से बना फेस मास्क पा सकते हैं खूबसूरत स्किन

Share this story