Samachar Nama
×

आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

विनेगर के पानी से पोंछा मारने से भी आपकी परेशानी का अंत हो जाता है ।बेबी पाउडर को छिड़कने से भी चींटियों की परेसनी से छुटकारा मिल जाता है । पुदीने का रस खाने के आसा पास फैला देने से भी चींटियों की परेशानी से निजात मिल जाती है ।यदि आपके पास पुदीने का रस नही है तो पुदीने के पत्तों का चुरा कर के उसको खाने के पास फैला देना भी इसका बेहतरीन उपाय होगा ।
आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

जयपुर । चींटियों की परेशानी हर घर में होती है । कहीं न कहीं किसी न किसी जगह वह परेशान करती ही रहती है । इतना हिनहि अभी के समय में चींटियों का प्रकोप बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है , खाने से ले कर बिस्तर तक चींटियाँ बहुत ही ज्यादा परेशान करती है । खाने में यदि आ जाए तो यह पल भर में ही आपकी काया पलट कर देती है इसका जहर आपको पित्ती की परेशानी दे देता है ।आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

आज हम आपको इस परेशानी से निजात पाने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताने जा ताहे हैं । हमारे घर में छोटे बच्चे भी होते हैं जो नीचे खेलते हैं बिस्तर पर सारा दिन बैठते भी हैं । ऐसे में यदि चींटियाँ इस तरह से घर आर आक्रमण बनाए रखेंगी तो यह हमारे लिएसबसे बड़ी परेशानी तो होगी ही । आज हम आपको इन्ही को आपके घर से दूर रखने का बहुत ही आसान और रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

  • जहां से चींटिया आ रही है वहाँ पर हल्दी का पाउडर बुरक दें चिनियाँ आना बंद हो जाएगी ।
  • चींटियों के आने वाली जगह पर कैरोसीन का पौंछा लगा दें इससे भी उनका आना कम हो जाता है ।
  • सर्फ के पानी से पोंछा लगाना भी बहत उपाय होगा ।आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय
  • विनेगर के पानी से पोंछा मारने से भी आपकी परेशानी का अंत हो जाता है ।
  • बेबी पाउडर को छिड़कने से भी चींटियों की परेसनी से छुटकारा मिल जाता है ।
  • पुदीने का रस खाने के आसा पास फैला देने से भी चींटियों की परेशानी से निजात मिल जाती है ।
  • यदि आपके पास पुदीने का रस नही है तो पुदीने के पत्तों का चुरा कर के उसको खाने के पास फैला देना भी इसका बेहतरीन उपाय होगा ।आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

 

विनेगर के पानी से पोंछा मारने से भी आपकी परेशानी का अंत हो जाता है ।बेबी पाउडर को छिड़कने से भी चींटियों की परेसनी से छुटकारा मिल जाता है । पुदीने का रस खाने के आसा पास फैला देने से भी चींटियों की परेशानी से निजात मिल जाती है ।यदि आपके पास पुदीने का रस नही है तो पुदीने के पत्तों का चुरा कर के उसको खाने के पास फैला देना भी इसका बेहतरीन उपाय होगा । आप भी परेशान है चींटियों के प्रकोप से तो अपनाए यह घरेलू उपाय

Share this story