Samachar Nama
×

मांगलिक हैं आप तो ध्यान रखें इन बातों का

जयपुर । कुंडली में ग्रहों की स्थिती के कारण कई लोग मांगलिक होते हैं। मांगलिक यानी मंगल दोष होने से चाहे वह लडका हो या लडकी दोनों के विवाह में परेशानी आती है। मंगलदोष के कारण विवाह में देरी या विवाह बाधा आती है। लेकिन कुछ ज्योतिषियों ने मांगलिक दोष को इतना बढा चढा कर
मांगलिक हैं आप तो ध्यान रखें इन बातों का

जयपुर । कुंडली में ग्रहों की स्थिती के कारण कई लोग मांगलिक होते हैं। मांगलिक यानी मंगल दोष होने से चाहे वह लडका हो या लडकी दोनों के विवाह में परेशानी आती है। मंगलदोष के कारण विवाह में देरी या विवाह बाधा आती है।

लेकिन कुछ ज्योतिषियों ने मांगलिक दोष को इतना बढा चढा कर पेश किया है जिससे लोग मांगलिक नाम से ही डरते है। लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं है, मांगलिक होना इतनी परेशानी का कारण नहीं हैं, जितना लोग समझते हैं। वैसे भी ज्योतिष में सभी परेशानी का कुछ न कुछ उपाय होता है। कुंड़ली के अनुसार हर एक व्यक्ति किसी न किसी ग्रह दोष से परेशान है। इन दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष में कुछ न कुछ उपाय भी है। इस लेख में कुंडली में मांगलिक दोष के प्रभाव को कम करने के उपाय बता रहें है।

मांगलिक हैं आप तो ध्यान रखें इन बातों का

  • अगर किसी की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उस व्यक्ति का विवाह मांगलिक व्यक्ति से ही करना शुभ रहता है।
  • मंगल दोष होने पर व्यक्ति तो हनुमान जी की आराधना करने से लाभ मिलेगा। मांगलिक दोष को कम करने के लिए रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • कुंड़ली में अशुभ मंगल को शांत करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को भोग लगाएं और बच्चों के भोग की मिठाई बाटें।

मांगलिक हैं आप तो ध्यान रखें इन बातों का

  • मंगलवार के दिन लाल रंग के कपडे और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें।
  • जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष होता है ऐसे व्यक्ति को गुस्सा अधिक आता है इसलिए इनको मंगलवार के दिन गरीब को मीठी वस्तु का दान करना चाहिए।
  • मंगल दोष को कम करने के लिए बडों की सेवा करें और घर में नीम का पेड़ लगाएं।

Share this story