Samachar Nama
×

आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

हमेशा रिजेक्शन को लेकर एक डर बना रहता है। ऐसे लोग अंतर-व्यक्तिगत संबंधों में, सामाजिक स्थितियों में या कार्यस्थलों में भी रिजेक्शन को लेकर एक नकारात्मक रवैया रखते हैं। रिजेक्शन का सामना न कर पाना मन का कोई डर नहीं है बल्कि एक बीमारी है। इस बीमारी को 'रिजेक्शन सेंसिटिव डिसफोरिया' (RSD) कहते हैं।
आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

 

जयपुर । आज कल लोगों का ईगो इतना बड़ा हो गया है की लोग ना सुनना  , ना मंजूरी होना , किसी काम की मनाही होना यह सब लोगों को दिल पर लाग्ने वाली बात हो जाती है । आज कल लोग छोटी छोटी बात जिन पर उनिकों किसी ने माना किया होता है बहुत गुस्सा हो जाते हैं उनमे बदले की भावना आ जाती है इतना ही नही लोग मरने मारने पर तक उतारू हो जाते हैं।आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है की आपको कोई किसी चिज्ज के लिए माना कर देता है तो आपको भी गुस्सा आ जाता है तो यह कोई सामन्या लक्षण नही है आप किसी गंभीर बीमारी का शिकार हों यह भी  हो सकता है । आइये जानते हैं क्या झो सकता है इस बीमारी  में ।आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

हमेशा रिजेक्शन को लेकर एक डर बना रहता है। ऐसे लोग अंतर-व्यक्तिगत संबंधों में, सामाजिक स्थितियों में या कार्यस्थलों में भी रिजेक्शन को लेकर एक नकारात्मक रवैया रखते हैं। रिजेक्शन का सामना न कर पाना मन का कोई डर नहीं है बल्कि एक बीमारी है। इस बीमारी को ‘रिजेक्शन सेंसिटिव डिसफोरिया’ (RSD) कहते हैं।आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

एक गहन भावनात्मक प्रतिक्रिया है, जो इस धारणा के कारण होती है कि आपने अपने जीवन में दूसरों को निराश किया है और उस निराशा के कारण लोगों ने आपको प्यार और सम्मान देना बंद कर दिया है। वहीं, ये प्रतिक्रिया दर्दनाक तब हो सकती है, जब आप असफल हो जाते हैं या अपने उच्च लक्ष्यों और अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं।

 

 

 

हमेशा रिजेक्शन को लेकर एक डर बना रहता है। ऐसे लोग अंतर-व्यक्तिगत संबंधों में, सामाजिक स्थितियों में या कार्यस्थलों में भी रिजेक्शन को लेकर एक नकारात्मक रवैया रखते हैं। रिजेक्शन का सामना न कर पाना मन का कोई डर नहीं है बल्कि एक बीमारी है। इस बीमारी को 'रिजेक्शन सेंसिटिव डिसफोरिया' (RSD) कहते हैं। आपको भी आता है ना सुनने पर गुस्सा तो हो जाएँ सावधान ,

Share this story