Samachar Nama
×

योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

अषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता हैं, इस साल यह 29 जून 2019 के दिन योगिनी एकादशी का व्रत किया जाता हैं व्रत दशमी तिथि कि रात्रि से शुरू होकर द्वादशी तिथि के प्रात काल तक रहता हैं एकादशी तिथि के दिन प्रात स्नान आदि कार्यों के बाद व्रत का संकल्प लें। वही पूजा स्थल की साफ सफाई कर श्री विष्णु जी कि मूर्ति स्थापित कर धूप, दीप से पूजन करें। व्रत की रात जागरण करना चाहिए, रात से ही व्रत करने वाले जातक को तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए।
योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

आपको बता दें, हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व और त्योहार मनाएं जाते हैं, मगर योगिनी एकादशी का व्रत बहुत ही विशेष माना जाता हैं अषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता हैं, इस साल यह 29 जून 2019 के दिन योगिनी एकादशी का व्रत किया जाता हैं मगर कुछ लोग 28 जून को भी योगिनी एकादशी मना रहे हैं। इस शुभ दिन के उपलक्ष्य पर विष्णु भगवान जी की पूजा उपासना की जाती हैं।

योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

वही योगिनी व्रत कई ब्राह्मणों को भोजन कराने के समान माना गया हैं, तीनों लोकों में प्रसिद्ध इस व्रत को करने से समस्त पाप कष्ट दूर हो जाते हैं इस व्रत में खास बात यह हैं, कि व्रत के नियम एक रात पहले से ही शुरू हो जाते हैं व्रत दशमी तिथि कि रात्रि से शुरू होकर द्वादशी तिथि के प्रात: काल तक रहता हैं गरीबों, ब्राह्मणों आदि को दान करने के बाद व्रत का समापन किया जाता हैं।योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि वही इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करने का विशेष महतव होता हैं इस दिन व्रत रखने वालों को तामसिक भोजन से परहेज और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए।

योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

योगिनी एकादशी व्रत विधि और नियम—
व्रत दशमी तिथि कि रात्रि से शुरू होकर द्वादशी तिथि के प्रात काल तक रहता हैं एकादशी तिथि के दिन प्रात स्नान आदि कार्यों के बाद व्रत का संकल्प लें। वही पूजा स्थल की साफ सफाई कर श्री विष्णु जी कि मूर्ति स्थापित कर धूप, दीप से पूजन करें। व्रत की रात जागरण करना चाहिए, रात से ही व्रत करने वाले जातक को तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए। योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

अषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता हैं, इस साल यह 29 जून 2019 के दिन योगिनी एकादशी का व्रत किया जाता हैं व्रत दशमी तिथि कि रात्रि से शुरू होकर द्वादशी तिथि के प्रात काल तक रहता हैं एकादशी तिथि के दिन प्रात स्नान आदि कार्यों के बाद व्रत का संकल्प लें। वही पूजा स्थल की साफ सफाई कर श्री विष्णु जी कि मूर्ति स्थापित कर धूप, दीप से पूजन करें। व्रत की रात जागरण करना चाहिए, रात से ही व्रत करने वाले जातक को तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए। योगिनी एकादशी व्रत के नियम और पूजन विधि

Share this story

Tags