Samachar Nama
×

शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीज

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 17 जुलाई को रेड़मी के 20 सीरीज के तहत Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। जिनको लेकर ग्राहक काफी उत्सुक थे। लेकिन जब इस सीरीज के कीमत सामने आयी तो यूजर्स अचंभित रह गये। क्योंकि इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 21999 रूपये
शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीज

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 17 जुलाई को रेड़मी के 20 सीरीज के तहत Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। जिनको लेकर ग्राहक काफी उत्सुक थे। लेकिन जब इस सीरीज के कीमत सामने आयी तो यूजर्स अचंभित रह गये। क्योंकि इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 21999 रूपये से शुरू होती है। ​जो कि रेडमी के 20 के बेस वेरिएंट की कीमत है। वहीं रेड़मी के 20 प्रो की कीमत तो और भी अधिक है जिसको लेकर एमआई फैन्स के मन में काफी निराशा है। शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीज
इन सभी बातों का जबाब शाओमी इंडिया के वाईस प्रसिडेंट मनु कुमार ने एक ओपन लेटर लिखकर दिया है। और उन्होंने इस लेटर में इस सीरीज के फोन की अधिक कीमत होने की वजह बताई, उन्होने लिखा कि Redmi K20 सीरीज को उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो लेटेस्ट और बेहतर तकनीक इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी यूजर्स को फ्लैगशिप और हाई-एंड यूजर एक्सपीरियंस देना चाहती है।शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीज
मनु कुमार जैन ने आगे बताया कि Redmi K20 Pro को पहले के डिवाइसेज के मुकाबले अधिक महंगा इसलिए बनाया है क्योंकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि स्नैपड्रैगन 845 के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा तेज काम करता है। इसके अलावा फोन में 7 जनेरेशन इन-डिस्प्ले सेंसर, गेम टर्बो 2, 48 मेगापिक्सल AI कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिये गये हैं। और इन फीचर्स के साथ अगर कोई और कंपनी फोन लॉन्च करती है तो उसकी कीमत 40000 रूपये से अधिक होगी।शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीज
वहीं Redmi K20 के बारे में मनु जैन ने कहा कि यह भी इस फोन में स्नैपड्रैगन 730 दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 710 बहुत ज्यादा तेज है। और ये अन्य प्रोसेसर के मुकाबले मंहगे आते हैं। आपको बता दें कि चीन में सीरीज को भारतीय कीमत के मुकाबले सस्ते में लॉन्च कीया है। शाओमी ने किया खुलासा, भारत में क्यों इतनी महंगी है रेड़मी K20 सीरीजजिसको लेकर मनु कुमार जैन ने कहा कि इस सीरीज की कीमत का 65 प्रतिशत हिस्सा लोकल लेवल पर सोर्स किया जा रहा है। और 35 प्रतिशत कंपोनेंट्स ज्यादा टैक्स पर बहार से मंगवाये जा रहे हैं।

Share this story