Samachar Nama
×

WWE सुपरस्टार जॉन सीना के RAW में जाने का कारण आया सामने

SportsIllustrated.Com के जस्टिन बारासो की रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरस्टार जॉन सीना को raw में इसलिए भेजा गया है। क्योंकि कंपनी रोमन रेंस का सही इस्तेमाल कर सके। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में जॉन सीना का फिउड रोमन रेंस से होने वाला है। हालांकि रेटिंग्स में सुधार के लिए भी सीना
WWE सुपरस्टार जॉन सीना के RAW में जाने का कारण आया सामने

SportsIllustrated.Com के जस्टिन बारासो की रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरस्टार जॉन सीना को raw में इसलिए भेजा गया है। क्योंकि कंपनी रोमन रेंस का सही इस्तेमाल कर सके। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में जॉन सीना का फिउड रोमन रेंस से होने वाला है। हालांकि रेटिंग्स में सुधार के लिए भी सीना को ड्राफ्ट किया गया है। सीना ने मंडे नाइट रॉ में वापसी की, सीना और रोमन रेंस को रिंग में एक साथ देखा गया। वहीं सीना और रोमन रेंस ने टीम बनाकर समोआ जो और मिज को टैग टीम मैच में मात दी।

जस्टिन बारासो ने कहा कि जॉन सीना को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट करने से “सुपरस्टार जॉन सीना को अच्छे विरोधी मिलेंगे। मैच अच्छे होंगे और फैंस भी उसे पसंद करेंगे। ये सिर्फ रेटिंग्स के लिए नहीं है लेकिन सीना से फायदा हर जगह होगा। ” उन्होंने बताया कि विंस मैतमैहन चाहते हैं कि जॉन सीना धीरे-धीरे रोमन रेंस को ऊपर उठाए। स्टोरीलाइन तैयार कर दी गई है जिसे फैंस ने लास्ट एपिसोड में देखा जबकि आगे भी कई ऐसे पल देखने को मिलेंगे। जॉन सीन और रोमन रेंस का अच्छा रिंग वर्क दिखा था। दोनों ने जीत भी दर्ज की थी।

आपको बता दें कि सीना और रोमन रेंस का अभी तक सिंगल्स मैच फैंस को देखने को नहीं मिला है। जब भी सीना और रेंस का मैच हर बार टैग टीम में ही हुआ है। सीना का अब ब्लू ब्रांड से कोई नाता नहीं है। जबकि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिउड भी खत्म कर दिया गया है। स्ट्रोमैन अब ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नो मर्सी पीपीवी में टाइटल के लिए लड़ने वाले हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जॉन सीना और तीन बार के चैंपियन रोमन रेंस का मैच फैंस को कब देखने को मिलता है।

Backstage news on why John Cena moved to Monday Night Raw

Share this story

Tags