WWE नेटवर्क ने हाल ही में इस हफ्ते Indianapolis, IN at the Bankers Life Fieldhouse में स्मैकडाउन लाइव का शो आयोजित किया गया। इस स्मैकडाउन का अगल मैच है शेल्टन बेंजामिन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मैच होने वाला है। तो फैंस को आज के एपिसोड में तीसरा मैच भी शानदार देखने को मिलेगा।
आइए चलते है मैच की तरफ जहां मैच के लिए सबसे पहले शेल्टन आए हैं और इस मैच के लिए चैंपियन एजे स्टाइल्स पहले से ही रिंग में मौजूद हैं। दोनो के बीच मैच शुरू हो गया है और मैच शुरू होते ही स्टाइल्स ने अपने मूव लगाने शूर कर दिए है, लेकिन मैच मे वापसी करते हुए शेल्टन ने एजे पर हमला शुरू कर दिया है।
इस मैच के लिए कमेंट्री टेबल पर मिज और ब्रायन बैठे हैं। दोनो के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिल रहा है और शेल्टन ने अब स्टाइल्स को नेक लॉक में पकड़ा और एक सुपरलेक्स भी मारा। स्टाइल्स ने पलटवार करते हुए बेंजामिन को क्लोथलाइन मारी और फिर फिनोमिनल फॉर आर्म माकर मैच को अपने नाम किया।
विजेता- एजे स्टाइल्स