Samachar Nama
×

WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से खेला जाएगा। साउथैंप्टन के एजिस बाउल मैदान पर होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ही यानि 17 जून को साउथैंप्टन में जोरदार बारिश हुई है और अब
WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी  खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से खेला जाएगा। साउथैंप्टन के एजिस बाउल मैदान पर होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ही यानि 17 जून को साउथैंप्टन में जोरदार बारिश हुई है और अब खेल के पहले दिन 18जून को भी बारिश खलल डालेगी।

Shefali Verma ने रचा इतिहास,डेब्यू टेस्ट मैच के तहत कर दिया यह बड़ा कारनामा

WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी  खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 18 से 22 जून तक चलेगा।मौसम विभाग ने इन पाचों दिन में से चार दिन बारिश की आशंका व्यक्त की है । यही नहीं चिंता इस वजह से भी है कि एक- दो दिन तूफानी हवाएं चलने का अनुमान भी जताया गया है। अगर साउथैंप्टन में बारिश की आशंका को सही माना जाए तो प्रशंसकों को लिए बड़ा झटका है ।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी  खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल खेल पहले दिन बारिश की अनुमान है उसके हिसाब से मैच पर दो से तीन घंटों का असर पड़ सकता है । इसका ये भी मतलब हुआ कि पहले दिन 90 की बजाय 60-70 ओवरों का ही खेल देखने को मिल सकता है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच पर विश्व क्रिकेट की निगाहें हैं।

IND vs SL : श्रीलंका दौरे से पहले ये तस्वीर पोस्ट कर, बुरी तरह ट्रोल हुए पृथ्वी शॉ

WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी  खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल मुकाबले से एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया । अब देखने वाली बात रहती है कि न्यूजीलैंड किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। स्पिनर के रूप में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी है जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है। WTC Final Weather Update:बारिश डालेगी  खलल, पहले दिन इतने ओवर का ही हो सकेगा खेल

Share this story