Samachar Nama
×

Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फल

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और जाप को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही सूर्य देव की पूजा करने से भक्तों को मान सम्मान और सुख शांति की प्राप्ति होती हैं। सूर्य देव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से विशेष फल मिलता हैं जिस तरह से हम सभी को जल, वायु और
Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फल

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और जाप को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही सूर्य देव की पूजा करने से भक्तों को मान सम्मान और सुख शांति की प्राप्ति होती हैं। सूर्य देव की विधि ​विधान के साथ पूजा अर्चना करने से विशेष फल मिलता हैं जिस तरह से हम सभी को जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत पड़ती हैं ठीक उसी तरह से जीवों को पुष्ट रहने और फलने फूलने के लिए सूर्य की जरूरत होती हैं Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फलसूर्य ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता हैं शास्त्रों के मुताबिक सूर्य को सृष्टि का देव कहा गया हैं मान्यता है कि सूर्यदेवता जिससे प्रसन्न होते हैं उस पर हमेशा अपना आशीर्वाद और कृपा बनाएं रखते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न करने के उपाय जिससे आपको धन संपदा का सुख प्राप्त होगा और इच्छाएं पूरी होगी।Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फल

ऐसा कहा जाता है कि जिसका सूर्य बलवान होता है उस पर सूर्य की कृपा बनी रहती हैं सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए जातक को सुबह के समय सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए साथ ही नमस्कार करते है। सूर्य एक मात्र ऐसे देव हैं जो प्रत्यक्ष हैं इन्हें ऊर्जा प्रदान करने वाला देव माना गया हैं साथ ही कहा भी कहा जाता हैं कि सूर्यदेव की पूजा करने से जातक को धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता की प्राप्ति होती हैं सूर्यदेव की पूजा करते वक्त अगर उनके 12 नामों का जाप किया जाए तो इससे सूर्य भगवान प्रसन्न हो जाते हैं।Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फल

जानिए सूर्यदेव के 12 नाम—

1- ॐ सूर्याय नम:।

2- ॐ मित्राय नम:।

3- ॐ रवये नम:।

4- ॐ भानवे नम:।

5- ॐ खगाय नम:।

6- ॐ पूष्णे नम:।

7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।

8- ॐ मारीचाय नम:।

9- ॐ आदित्याय नम:।

10- ॐ सावित्रे नम:।

11- ॐ अर्काय नम:।

12- ॐ भास्कराय नम:।Suryadev 12 names: सूर्य पूजा में इन 12 नामों कर करें जाप, मिलेगा शुभ फल

Share this story