Samachar Nama
×

शारदीय नवरात्रि: करें देवी सिद्धिदात्री की पूजा सम्पन्न इस आरती से  

जयपुर। नवरात्र के नौवे मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इन्हें आठ सिद्धियां अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व का ज्ञान है। जिस कारण इनका नाम सिद्धिदात्री पड़ा। मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी भौतिक और आध्यात्मिक कामनाओं की पूर्ति होती है। जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता तू भक्तो
शारदीय नवरात्रि: करें देवी सिद्धिदात्री की पूजा सम्पन्न इस आरती से  

जयपुर। नवरात्र के नौवे मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इन्‍हें आठ सिद्धियां अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्‍ति, प्राकाम्‍य, ईशित्‍व और वशित्‍व का ज्ञान है। जिस कारण इनका नाम सिद्धिदात्री पड़ा। मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी भौतिक और आध्‍यात्‍मिक कामनाओं की पूर्ति होती है।

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तो की रक्षक तू दासो की माता
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि,
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम,
जभी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम!!
तेरी पूजा मैं तो न कोई विधि है,
तू जगदम्बें दाती तू सर्वसिद्धि है!!
रविवार को तेरा सुमरि न करे जो,
तेरी मूर्ति को ही मन मैं धरे जो!!
तू सब काज उसके कराती हो पूरे,
कभी काम उसके रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया,
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया !!
सर्व सिद्धिदाती वो है भागयशाली,
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा,
महानंदा मंदिर मैं है वास तेरा!!
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता,
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता !!

 

Share this story