Samachar Nama
×

बाल गोपाल की पूजा में जरूर रखें इन वस्तुओं को, इनके बिना अधूरी रहेगी पूजा

जयपुर। कई लोग श्रीकृष्णको अपना आराध्य मानते हैं इनकी बाल गोपाल के रूप में पूजा करते हैं। लेकिन इन की पूजा मे किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती यानी किन चीजों का होना बहुत जरूरी है इस बारे में बताने जा रहे हैं- आसान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को
बाल गोपाल की पूजा में जरूर रखें इन वस्तुओं को, इनके बिना अधूरी रहेगी पूजा

जयपुर। कई लोग श्रीकृष्णको अपना आराध्य मानते हैं इनकी बाल गोपाल के रूप में पूजा करते हैं। लेकिन इन की पूजा मे किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती यानी किन चीजों का होना बहुत जरूरी है इस बारे में बताने जा रहे हैं-

बाल गोपाल की पूजा में जरूर रखें इन वस्तुओं को, इनके बिना अधूरी रहेगी पूजा

आसान
श्रीकृष्ण की प्रतिमा को स्थापित करने के लिये सुंदर आसान की आवश्यकता होती है आसान लाल, पीले या केसरिया रंग का होना चाहिए।

पाघ
भगवान के चरणों को धोया जाता है  उस बर्तन को पाघ कहते हैं। इसमें शुद्ध पानी भरकर, फूलों की पंखुड़ियां डालनी चाहिए।

पंचामृत
यह शहद, घी, दही, दूध और शक्कर को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसका भोग भगवान को लगाया जाता है।

अनुलेपन
पूजा में उपयोग आने वाले दूर्वा, कुंकुम, चावल, अबीर, अगरु, सुगंधित फूल और शुद्ध जल को अनुलेपन कहा जाता है।

आचमनीय
आचमन के लिए प्रयोग करने के लिये जल आचमनीय कहलाता है।

दीप
चांदी, तांबे या मिट्टी के दिए में गाय का घी डालकर भगवान की आरती की जाती है।

Share this story