Samachar Nama
×

क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

सीजो फ्रेनीया रोगी को काल्पनिक वस्तुएं सच लगाने लगती हैं । इतना ही नहीं वह उनको सच मान कर जीने लगता है । उसका व्यवहार बहुत ही असामान्य सा होता है , जैसे हर सामान्य व्यक्ति का व्यवहार होता है उससे थोड़ा व्यवहार उनसे अलग होने लगता है ।किसी से बातचीत करना उसको पसंद भी नही आता अक्सर अकेला रहता है । भूख-प्यास का ख्याल नहीं रख पाते ।

जयपुर । सीजोफ़्रेनीया इस नाम के बारे में ही शायद बहुत कम लोगों ने सुना होगा । यह एक तरह की मानसिक बीमारी का नाम है । सीजोफ़्रेनिया एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति के सोकने समझने की क्षमता पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है और इतना ही नही उसके सोचने समझने की शक्ति भी खत्म हो जाती है । वह कल्पनाओं में ही अपना जीवन जीने लगता है । उसका  जीवन कल्पना जीवन को ही सच मान कर जीने लगता है ।क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

क्या है सीजोफ़्रेनिया ?

सीजोफ़्रेनीय एक तरह की मानसिक बीमारी का नाम है यह बीमारी किसी को भी हो सकती है इसका आनुवांशिकता से कोई संबंध नहीं है । इस बीमारी में रोगी बहुत ही अमानवीय व्यवहार करने लगता है । इतना हिनहि काल्पनिक वस्तुओं और काल्पनिक जीवन में ही अपने जीवन को जीना और उसकी को सच मानना शुरू कर देता है । इससे सोचने-समझने की क्षमता पर भी असर पड़ता है, जिससे पेशंट जिंदगी की जिम्मेदारियों को संभालने में असमर्थ रहता है।क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

क्या होते हैं सीजोफ़्रेनिया के लक्षण ? कैसे की जा सकती है इसकी पहचान ?

सीजो फ्रेनीया रोगी को काल्पनिक वस्तुएं सच लगाने लगती हैं । इतना ही नहीं वह उनको सच मान कर जीने लगता है । उसका व्यवहार बहुत ही असामान्य सा होता है , जैसे हर सामान्य व्यक्ति का व्यवहार होता है उससे थोड़ा व्यवहार उनसे अलग होने लगता है ।क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

पीड़ित व्यक्ति उदास ज्यादा रहता है , किसी से बातचीत करना उसको पसंद भी नही आता अक्सर अकेला रहता है । भूख-प्यास का ख्याल नहीं रख पाते, लिखने और बोलने में परेशानी,सोने में दिक्कतें आना।क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

सीजो फ्रेनीया रोगी को काल्पनिक वस्तुएं सच लगाने लगती हैं । इतना ही नहीं वह उनको सच मान कर जीने लगता है । उसका व्यवहार बहुत ही असामान्य सा होता है , जैसे हर सामान्य व्यक्ति का व्यवहार होता है उससे थोड़ा व्यवहार उनसे अलग होने लगता है ।किसी से बातचीत करना उसको पसंद भी नही आता अक्सर अकेला रहता है । भूख-प्यास का ख्याल नहीं रख पाते । क्या है सीजोफ़्रेनीय के लक्षण ? कैसे करें इसी पहचान

Share this story