Samachar Nama
×

World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

हर साल 14 नवंबर का दिन World Diabetes Day के नाम से मनाया जाता है हम बात कर रहे है आज उन सितारों की जो कि मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे है जी हां ये सितारें है सोनम कपूर,गौरव कपूर,कमल हासन,वसीम अकरम,हाले बेरी,फवाद खान,बिली जिन किंग,जॉर्ज लुकस आदि।
World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

बॉलीवुड के गलियारो में यूं तो स्टार्स की अजीबो-गरीब बीमारी सामने आई है लेकिन आज हम बात कर रहे है उन सितारों की जो कि बचपन से मधुमेह बीमारी से गुजर रहे है।जी हां समय-समय पर बॉलीवुड के इन स्टार्स ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है।जिन्होनें इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना इन्सुलिन के डोज के अलावा खास डाइट आपनाने के बाद ही उन्होंने इस बीमारी पर काबू पाया है।तो आइए बात करते है इन सितारों कीःWorld Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

सोनम कपूर– बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर बहुत कम उम्र में इस बीमारी का शिकार हो गई थी आपको बता दे कि सोनम ने बीमारी का पता चलते ही रोजाना इन्सुलिन के डोज के अलावा खास डाइट आपनाने के बाद ही उन्होंने इस बीमारी पर काबू पाया है।हालांकि अब सोनम इस बीमारी से उबर चुकी हैं और उनका वजन भी कई किलो कम हो चुका है।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

कमल हासन-साउथ के सुपरस्टार कमल हासन भी इस बीमारी से पीड़ित रह चुके है बता दें टाइप 1 डायबिटीज से उबरने के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी फिटनेस और खानपान पर दिया।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

हाले बेरी- हॉलीवुड एक्ट्रेस और बॉन्ड गर्ल के नाम से मशहूर हैले बेरी को 23 साल की उम्र में ये बीमारी हुई थी। तब वे एक टीवी शो के दौरान बेहोश हो गई थीं। हैले ने सालों तक इन्सुलिन डोज लिया और आज भी ले रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी डाइट पर भी कंट्रोल किया।जो आज भी खास तौर पर अपनी डाइट पर काफी ध्यान रखती है।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

सलमा हायकः मैक्सिकन-अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा भी इस बीमारी से पीड़ित रह चुकी हैं। बुरी बात ये है कि ये बीमारी उन्हें उनकी प्रैगनेंसी के दौरान हुई।दरअसल इसका खुलासा करते हुए उन्होनें एक समय बताया था कि उनके यहां कई पीढ़ी से लोगों को ये बीमारी है और वे भी इसी कारण इसकी शिकार हुईं। लेकिन उन्होंने घबराने की बजाय प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी रूटीन में काफी बदलाव कर इस पर काबू पाया।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

फवाद खान-बॉलीवुड के एक्टर  फवाद खान को 17 साल की उम्र में पता चला कि वे टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित हैं। उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली। डायबिटीज से उबरने के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी फिटनेस और खानपान पर दिया। अब उनकी डायबिटीज कंट्रोल में है। रोजाना इन्सुलिन लेना भी उनकी रूटीन का हिस्सा था।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

जॉर्ज लुकसः फिल्म इंडस्ट्री में स्टार वार्स के निर्माता को मधुमेह की बीमारी का तब पता चला जब वे कॉलेज से स्नातक कर रहे थे। उन्होंने वियतनाम युद्ध के लिए शारीरिक परिक्षण दिया जिसमें उन्हें यह कहा गया कि उन्हें मधुमेह है और उन्हें बाहर निकाल दिया गया।जिससे वो काफी स्वस्थ है।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

ड्रयू कैरी- इस लिस्ट में ड्रयू कैरी ऐसे कलाकार है जिन्होने बीमारी का पता चलते ही इसे मिटाने की ठान ली थी ड्रयू ने इसका पता चलते ही अपना 80पाउंड वजन कम कर लिया उनकी मानें तो वजन कम करने के बाद इसकी दवा खान की कोई जरुरत नहीं है बता दें ड्रयू एक हास्य कलाकार है।

वसीम अकरम- पाकिस्तानी क्रिक्रेटर वसीम को अपने 30 साल की उम्र में इस बीमारी का पता चला था हालांकि इसके बाद भी उन्होनें अपने करियर में कुछ कर गुजरने की चाह रखी इस दौरान वसीम ने डायबिटीज से लड़ने के लिए अपनी डाइट में बदलाव किए और एक्सरसाइज का सहारा लिया। रोजाना इन्सुलिन लेना भी उनकी रूटीन का हिस्सा था।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

गौरव कपूर– टीवी होस्ट और कई फिल्मो में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके गौरव कपूर 21 साल की उम्र में इस बीमारी का शिकार हुए बता दे उस समय अचानक तबीयत खराब होने के बाद गौरव को पता चला था कि वो टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित हैं। खुद को फिट रखने के लिए गौरव ने योग का सहारा लिया और हेल्दी डाइट के जरिए खुद को फिट रखा। शुगर को कंट्रोल रखने के लिए उन्होंने एल्कोहल से भी दूरी बना ली थी। तब जाकर कहीं गौरव डायबिटीज से छुटकारा पा सके।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

निक जोनस- इस लिस्ट में शामिल हॉलीवुड के सिंगर निक जोनस भी डायबीटिज के शिकार है आपको बता दें बेहद कम उम्र में निक को ये बीमारी हुई थी जिसके बाद वो काफी सहजता से रहते है।और रेगुलर एक्सरसाइज और कुछ डाइट लेते रहते है।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

बिली जिन किंग-इसी लिस्ट में शामिल होने वाली बिली जीन किंग एक जानी मानी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी बीमारी का पता 2006 में हुआ। जिसके बाद उन्होंने 35 पाउंड वजन कम किया और आज वे मधुमेह के बारे में जागरूकता फैला रहीं हैं। और इससे बचने के उपाय भी बताती है।World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

हर साल 14 नवंबर का दिन World Diabetes Day के नाम से मनाया जाता है हम बात कर रहे है आज उन सितारों की जो कि मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे है जी हां ये सितारें है सोनम कपूर,गौरव कपूर,कमल हासन,वसीम अकरम,हाले बेरी,फवाद खान,बिली जिन किंग,जॉर्ज लुकस आदि। World Diabetes Day- ये फिल्में सितारें भी है मधुमेह के शिकार

Share this story