Samachar Nama
×

विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।क्रिस गेल पांचवां विश्व कप खेलने वाले 11 वें खिलाडी़ बन जाएंगे । उनसे पहले 10 खिलाडी़ ऐसे रहे हैं जो पांच या उससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके हैं । वहीं वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे कैरेबियाई खिलाडी बनेंगे।
विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड  करेंगे अपने नाम

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं वेस्टइंडीज टीम को भी इस बार खिताब दावेदार समझ जा रहा है। टूर्नामेंट में विंडीज के दिग्गज खिलाडी़ क्रिस गेल बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं ।

विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड  करेंगे अपने नाम विश्व कप के आगाज से पहले क्रिस गेल शानदार फॉर्म में रहे हैं । यही नहीं विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल क्रिस गेल इस विश्व कप को खेलते ही 5 विश्व कप खेलने वाले तीसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन जाएंगे। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल इ विश्व कप में अपने करियर का पांचवा विश्व कप खेलेंगे । उन्होंने साल 2003, 2007, 2011 और 2015 का विश्व कप खेला हुआ हैं। विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड  करेंगे अपने नामबता दें की 2003 से 2015 के बीच क्रिस गेल ने विश्व कप के लिए 26 मुकाबले खेले हुए है जिसमें उन्होंने 37.76 की औसत से कुल 944 रन बनाए हैं ऐसे में उनके 100 रन पूरे करने का अवसर भी होगा। क्रिस गेल वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में 2 शतक और 4 र्धशतक लगाए हैं । क्रिस गेल पांचवां विश्व कप खेलने वाले 11 वें खिलाडी़ बन जाएंगे । उनसे पहले 10 खिलाडी़ ऐसे रहे हैं जो पांच या उससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके हैं । विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड  करेंगे अपने नाम वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे खिलाडी बनेंगे। बता दें की पांच विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं – स्टीव टिकोलो (केन्या), थॉमस ओडायो (केन्या), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज),शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) । बता दें की सबसे ज्यादा 6 विश्व कप भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने खेले हुए हैं।विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड  करेंगे अपने नाम

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।क्रिस गेल पांचवां विश्व कप खेलने वाले 11 वें खिलाडी़ बन जाएंगे । उनसे पहले 10 खिलाडी़ ऐसे रहे हैं जो पांच या उससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके हैं । वहीं वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे कैरेबियाई खिलाडी बनेंगे। विश्व कप में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Share this story