Samachar Nama
×

WC 2019: बांग्लादेश ने दर्ज की वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत

विश्व कप में विंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की । मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था ।जिसे उसने 41.3 ओवरों में 3विकेट खोकर हासिल किया । बांग्लादेश के लिए शाकिब ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके मारे । लिटन दास ने 69गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली ।
WC 2019:  बांग्लादेश ने दर्ज की  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)  विश्व कप 2019 में सोमवार को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया । मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज करने काम किया । बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था ।जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल किया । बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके मारे । WC 2019:  बांग्लादेश ने दर्ज की  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीतलिटन दास ने 69गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की दम से 94 रनों की पारी खेली ।बांग्लादेश की इस धमाकेदार जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड टूटे हैं। पहला रिकॉर्ड – बांग्लादेश पहली टीम है जिसने विश्व कप में 320 का लक्ष्य दो बार हासिल किया । WC 2019:  बांग्लादेश ने दर्ज की  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दूसरा रिकॉर्ड – विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है । बांग्लादेश ने 322 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य 51 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। तीसरा रिकॉर्ड – बांग्लादेश ने पहली बार विंडीज को मात दी। विश्व कप में चेज करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत भी रही है।WC 2019:  बांग्लादेश ने दर्ज की  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत चौथा रिकॉर्ड – लक्ष्य का पीछा करते हुए ये बांग्लादेश की सबसे बड़ी वनडे जीत है उसने पिछली बार 322 रनों का लक्ष्य हासिल किया है। पांचवां रिकॉर्ड- मौजूदा विश्व कप में 250 से ज्यादा रनों का टारगेट पहली बार किसी टीम ने हासिल किया है।WC 2019:  बांग्लादेश ने दर्ज की  वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। पहले जहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने कोहराम मचाया तो उसके बाद बांग्लादेश के ने । पर विंडीज के गेंदबाज़ी इतनी सफल नहीं हो पाई और बांग्लादेश ने आसानी से लक्ष्य पाया।

विश्व कप में विंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की । मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था ।जिसे उसने 41.3 ओवरों में 3विकेट खोकर हासिल किया । बांग्लादेश के लिए शाकिब ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके मारे । लिटन दास ने 69गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली । WC 2019: बांग्लादेश ने दर्ज की वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत

Share this story