Samachar Nama
×

विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड

विश्व कप 2019 के आगाज से पहले हम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ धवन और रोहित के रिकॉर्ड पर गौर करने जा रहे हैं दोनों ने 8 विश्व कप मैचों में कुल 412 रन बनाए हैं। 8 मैचों में रोहित के नाम विश्व कप में 330 रन हैं । 101 मैचों में रोहित -धवन ने 4541 रन बनाए हैं । 15 शतक , 24 अर्धशतकीय साझेदारियां दोनों के बीच हुई हैं।
विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी यानि रोहित शर्मा और शिखर धवन कमाल करके दिखा सकते हैं। दोनों की जोड़ी को विश्व क्रिकेट मेंसफल सलामी जोड़ी माना जाता है । रोहित और धवन अब दूसरी दफा विश्व कप का हिस्सा होंगे ।

विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड इससे पहले 2015 विश्व कप में दोनों बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था । इंग्लैंड में 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी इन बल्लेबाज़ों का जलवा रहा था । बता दें की 2015 के विश्वकप के बाद इस जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड रोहित ने पिछले 4साल में 71 मैचोंमें 61.2 की औसत से 3790 रन बनाए। उन्होंने 17 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं । धवन का बल्ला भी चला है शिखर धवन ने 67 मुकाबलों में 45.20 के औसत और 2848 रन बनाए हैं । आठ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।इसके अलावा धवन और रोहित के और रिकॉर्ड पर गौर किया जाएतो दोनों ने 8 विश्व कप मैचों में कुल 412 रन बनाए हैं। विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड 8 मैचों में रोहित के नाम विश्व कप में 330 रन हैं । 101 मैचों में रोहित -धवन ने 4541 रन बनाए हैं । 15 शतक , 24 अर्धशतकी साझेदारियां दोनों के बीच हुई हैं।विश्व कप का आगाज 30 मई से होने वाला है और भारतीय टीम को बड़ा दावेदार करार दिया जा रहा है। टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।ओपनर बल्लेबाज़ी के रूप में धवन और  रोहित क्या कुछ कमाल  इस क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में  करते हैं यह बात खासतौर से देखने वाली रहती है।विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड

विश्व कप 2019 के आगाज से पहले हम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ धवन और रोहित के रिकॉर्ड पर गौर करने जा रहे हैं दोनों ने 8 विश्व कप मैचों में कुल 412 रन बनाए हैं। 8 मैचों में रोहित के नाम विश्व कप में 330 रन हैं । 101 मैचों में रोहित -धवन ने 4541 रन बनाए हैं । 15 शतक , 24 अर्धशतकीय साझेदारियां दोनों के बीच हुई हैं। विश्व कप 2019 से पहले जानिए धवन और रोहित का यह शानदार रिकॉर्ड

Share this story