Samachar Nama
×

WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान से हार से केन विलियमसन भी नाखुस रहे हैं। मैच के बाद केन विलियमसन बड़ा बयान दिया, कहा कि हमने पिछले तीन मुकाबलों में देखा है कि पिच गेंदबाज़ी के लिए सहायक रही हैं और तीनों मैचों काफी करीबी थे। मुझे लगता है कि हम आज पाकिस्तान के खिलाफ एक पिच पर खेल रहे थे। पहले इसी मैदान पर जिस विकेट पर हमने खेला उसके मुकाबले इस विकेट पर ज्यादा उछाल था।
WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) बीते दिन विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया जहां न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा । बता दें पाकिस्तान ने कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड के विजयी रथ को रोकने का काम किया है।मौजूदा विश्व कप में न्यूजीलैंड शानदार प्रदर्शन कर रही थी उसने एक भी मुकाबला इससे पहले नहीं गंवाया था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा ।

WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान इस हार से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी नाखुस रहे हैं। मैच के बाद केन विलियमसन बड़ा बयान दिया और कहा कि हमने पिछले तीन मुकाबलों में देखा है कि पिच गेंदबाज़ी के लिए सहायक रही हैं और तीनों मैचों काफी करीबी थे। मुझे लगता है कि हम आज पाकिस्तान के खिलाफ एक पिच पर खेल रहे थे। WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान इससे पहले इसी मैदान पर जिस विकेट पर हमने खेला उसके मुकाबले इस विकटे पर ज्यादा उछाल था। पाकिस्तानी गेंदबाजो़ं ने शानदार गेंदबाज़ी की और गेंदे को सही जगह पर डाला।उसके बाद बाबर और हारिस ने हमसे मैच छीन लिया । साथ ही कप्तान ने नीशम और ग्रैंडहोम की भी प्रशांसा की और कहा – नीशम और डी ग्रैंडहोम की दम पर हम 230 के पार पहुंच पाए और बाद में पाकिस्तान को लड़ाई भी दे पाए। WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और सुनिश्चित किया है कि एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाएं। दोनों को बल्लेबाज़ी करते देखना एक शानदार अनुभव था।इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने भी शानदार गेंदबाज़ी की । सैंटनेर एक विश्वस्तरीय गेंदबाज़ हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ये साबित भी किया ।

WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान से हार से केन विलियमसन भी नाखुस रहे हैं। मैच के बाद केन विलियमसन बड़ा बयान दिया, कहा कि हमने पिछले तीन मुकाबलों में देखा है कि पिच गेंदबाज़ी के लिए सहायक रही हैं और तीनों मैचों काफी करीबी थे। मुझे लगता है कि हम आज पाकिस्तान के खिलाफ एक पिच पर खेल रहे थे। पहले इसी मैदान पर जिस विकेट पर हमने खेला उसके मुकाबले इस विकेट पर ज्यादा उछाल था। WC 2019: हार के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

Share this story