Samachar Nama
×

Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के बीच वुमेन्स टी 20 चैलेंज का आगाज बुधवार से हुआ है । टूर्नामेंट का पहला मैच शारजाह में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत सुपरनोवाज और वेलोसिटी आमने -सामने हैं।मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, वहीं वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज के हाथों
Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने  वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के बीच वुमेन्स टी 20 चैलेंज का आगाज बुधवार से हुआ है । टूर्नामेंट का पहला मैच शारजाह में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत सुपरनोवाज और वेलोसिटी आमने -सामने हैं।मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, वहीं वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज के हाथों में हैं।

IPL 2020 के बीच बड़ी मुसीबत में फंसे सौरव गांगुली और विराट कोहली, जानें पूरा मामला

Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने  वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य मुकाबले में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।सुपरनोवाज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी चामरी अट्टापट्टू ने खेली । उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 4 रन की पारी खेली ।

Virender Sehwag on Ravi Shastri: रोहित के चयन को लेकर कोच रवि शास्त्री पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, दिया ये बयान

Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने  वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य वहीं हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों में 31रनों की पारी खेली । वहीं शशिकला श्रीवर्धने ने 21 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन की पारी का योगदान दिया। दूसरी ओर वेलोसिटी के लिए  एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी की है। एकता ने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

IPL 2020 Qualifiers1: मुंबई इंडियंस से डरती हैं सभी टीमें, जानिए किसने कही ये बात

Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने  वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य वहीं जंहाआरा आलम और लेई कास्पेरेक ने 2-2 विकेट लिए। अब सुपरनोवाज की जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर रहने वाली है । सुपरनोवाज टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।वहीं दूसरी ओर वेलोसिटी की निगाहें भी जीत पर होंगी। वेलोसिटी के पास भी स्टार बल्लेबाज हैं जो शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा सकते हैं। बता दें कि वुमेन्स टी 20 चैलेंज का आयोजन महिला आईपीएल का बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने  वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य

Share this story