Samachar Nama
×

महिला बास्केटबाल : चीन को हरा जापान ने जीता एशिया कप

जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास
महिला बास्केटबाल : चीन को हरा जापान ने जीता एशिया कप

जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास किया लेकिन वह रिम से टकरा कर वापस आ गई और जापान को जीत मिली।

यह जापान का लगातार चौथा और कुल पांचवां खिताब है। महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की यह चीन के ऊपर दूसरी जीत है। इससे पहले उसने 2015 में चीन को मात दी थी।

चीन ने पहले हाफ में अच्छी खासी 10 अंकों की बढ़त ली थी, लेकिन वह तीसरे क्वार्टर की शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई। चीन की धीमी शुरुआत ने जापान को मौका दिया। माकी टकाडा ने तीन अंक ले जापान को 44-42 से आगे कर दिया। जापान ने किसी तरह अपनी बढ़त को कायम रख खिताब अपने नाम किया।

नाको मोटोहाशी ने इस मैच में 24 अंक लिए साथ ही आठ एसिस्ट भी किए। चीन के लिए शाओ टिंग 18 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं।

फाइनल मैच से पहले आस्ट्रेलिया ने कोरिया को 98-62 अंकों से मात दे तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम सबसे निचले आठवें स्थान पर रही।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास महिला बास्केटबाल : चीन को हरा जापान ने जीता एशिया कप

Share this story