Samachar Nama
×

महिलों को होती है यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

कई बार महिलाओं को लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं, जबकि वास्तव में वे प्रेग्नेंट नहीं होती हैं। इस बीमारी को आईपीएस कहते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, ऐसा महिला के हॉर्मोंस में आए बदलाव की वजह से होता है। ये हॉर्मोनल बदलाव उनकी खुद की काल्पनिक सोच की वजह से होता है। वह खुद को गर्भवती मनाने लगती है जो की कुछ हद तक गंभीर अवस्था भी होती है ।
महिलों को होती है  यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

जयपुर । अपने आज तक यह नाम सिर्फ पुलिस को एक पदवी के लिए ही सुना होगा । आईपीएस यानि पुलिस का ओहदा । पर यहाँ पर हम पुलिस के ओहदे की नही बल्कि एक गंभीर बीमारी के बारे में  बात करने जा रहे हैं जिसका नाम भी शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे ।महिलों को होती है  यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

यह बीमारी सिर्फ और सिर्फ महिलाओं में ही पाई जाती है यह बात जान कर भी आपको हैरानी हो रही होगी की यह बीमारी ऐसी भी क्या है की महिलों को ही होती है पर यह बात बिलकुल सच है की इस बीमारी का शिकार सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही होती है । यह बिममारी दरअसल होती है काल्पनिक गर्भधारण  के बारे में ।महिलों को होती है  यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

क्या होता है यह आइये जानते हैं ?

कई बार महिलाओं को लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं, जबकि वास्तव में वे प्रेग्नेंट नहीं होती हैं। इस बीमारी को आईपीएस कहते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, ऐसा महिला के हॉर्मोंस में आए बदलाव की वजह से होता है। ये हॉर्मोनल बदलाव उनकी खुद की काल्पनिक सोच की वजह से होता है। वह खुद  को गर्भवती मनाने लगती है जो की कुछ हद तक गंभीर अवस्था भी होती है ।महिलों को होती है  यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

क्या होते हैं इसके लक्षण ?

काल्पनिक गर्भावस्था यानी आईपीएस के लक्षणों में वास्तव में महिला को प्रेग्नेंसी फील होती है। दरअसल पीरियड्स से पहले के समय में वह अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहती है कि इस महीने प्रेग्नेंट हो पाएगी या  नहीं और   इसी दौरान वह अपनी कल्पना से वह ब्रेस्ट में टाइटनेस, टायर्डनेस और सूजन जैसी चीजें फील करने लगती है। इतना ही नही साथ ही इसमें महिला के पेट में भी भारीपन भी महसूस होने लगता है जिसे वह प्रेग्नेंसी का ही कारण मानती है और  इन सभी के साथ साथ वह खुद को थका हुआ , चक्कर आना , जी मिचलाना यह सब के लिए भी तैयार रखती है ।महिलों को होती है  यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

कई बार महिलाओं को लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं, जबकि वास्तव में वे प्रेग्नेंट नहीं होती हैं। इस बीमारी को आईपीएस कहते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, ऐसा महिला के हॉर्मोंस में आए बदलाव की वजह से होता है। ये हॉर्मोनल बदलाव उनकी खुद की काल्पनिक सोच की वजह से होता है। वह खुद  को गर्भवती मनाने लगती है जो की कुछ हद तक गंभीर अवस्था भी होती है । महिलों को होती है यह गंभीर बीमारी नाम है आईपीएस

Share this story