Samachar Nama
×

घाव भरने के साथ ही यह मरहम पट्टी चमड़ी में घुल जाएगी

जयपुर। अक्सर चोट लगने के बाद हम वहां पर मरहम पट्टी य़ानी बैंडेज लगाते हैं। लेकिन जब घाव भर जाता है तो उस पट्टी को वापिस उखाड़ने में जो दर्द होता है, उसे याद करके तो रूह कांप उठती है। कई बार चोट से भी ज्यादा दर्द उस पट्टी को हटाने में सहन करना पड़ता
घाव भरने के साथ ही यह मरहम पट्टी चमड़ी में घुल जाएगी

जयपुर। अक्‍सर चोट लगने के बाद हम वहां पर मरहम पट्टी य़ानी बैंडेज लगाते हैं। लेकिन जब घाव भर जाता है तो उस पट्टी को वापिस उखाड़ने में जो दर्द होता है, उसे याद करके तो रूह कांप उठती है। कई बार चोट से भी ज्‍यादा दर्द उस पट्टी को हटाने में सहन करना पड़ता है। लेकिन अब इस समस्या का हल खोज लिया गया है। जी हां, अब एक ऐसी स्मार्ट मरहम पट्टी बना ली गई है जो घाव भरने के साथ ही चमड़ी में घुल जाएगी।घाव भरने के साथ ही यह मरहम पट्टी चमड़ी में घुल जाएगी

यानी इस अनोखी पट्टी को वापस उतारन की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल यह कारनामा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), बीएचयू के स्कूल ऑफ बायो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने कर दिखाया है। इस शोध में संस्थान ने डीआरडीओ का सहयोग भी लिया है। बता दे कि इस पट्टी को बाइलेयर मेंबरिंग की मदद से तैयार किया गया है। यह पट्टी घाव को तुरंत ठीक कर देगी और त्वचा में ही समा जाएगी।घाव भरने के साथ ही यह मरहम पट्टी चमड़ी में घुल जाएगी

आपको बता दे कि इस तरह की पट्टी जख्मी जवानों के घाव को भरने में काफी मददगार साबित होगी। खास बात यह है कि इसको एक बार चिपकाने के बाद हटाने का कोई लफड़ा ही नहीं है। यह शोध डीआरडीओ, भारत सरकार के सहयोग से संस्थान के शोधकर्ताओं ने किया है। लगातार चार वर्षों की मेहनत आखिरकार रंग लाई। हालांकि फिलहाल यह तकनीक केवल सेना के लिए काम में ली जाएगी, लेकिन आने वाले दिनों में इसे आम जनता के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।घाव भरने के साथ ही यह मरहम पट्टी चमड़ी में घुल जाएगी

Share this story