Samachar Nama
×

मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क

जयपुर । बारिश आते ही हमारे बालों की परेशानियाँ 4 गुना ज्यादा बढ़ जाती है । बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए रहने लगते हैं , बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं , उनकी शाइनिग तो खत्म होती है साथ ही बेजान , रूखे , दो मुंह के हो जाते हैं । और सबसे बड़ी परेशानी आती
मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क

जयपुर । बारिश आते ही हमारे बालों की परेशानियाँ 4 गुना ज्यादा बढ़ जाती है । बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए रहने लगते हैं , बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं , उनकी शाइनिग तो खत्म होती है साथ ही बेजान , रूखे , दो मुंह के हो जाते हैं । और सबसे बड़ी परेशानी आती है वह होती है की बाल बिलकुल चिपके हुए से हो जाते हैं । ऐसे में बालों की देख भाल को लेकर बहुत ज्यादा समस्या आने लगती है । मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क
आज हम आपको आपकी इस परेशानी का ही नही बल्कि इसके साथ साथ डेंड्रफ की और बालोंके वॉल्यूम को कैसे बढ़ाया जाये इस बारे में बताने जा रहे हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं अंगूर से बने एक मास्क के बारे में । जी हाँ अंगूर जिसका सेवन कर हम स्वस्थ शरीर पाते हैं वह ही हमारे बालों की परेशानी को दूर कर देगा । आइये जानते हैं इस बारे में कुछ खास मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क
अंगूर का हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप अंगूर लें और उन्हें मैश कर लें। अब उनमें 2 चम्मच दही, 1 चम्मच मेथी और 1 नींबू निचोड़कर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से बालों पर लगा लें और हेयर कैप लगाकर 2 घंटों के लिए छोड़ दें। 2 घंटे बाद पानी से धो दें और फिर शैंपू कर लें। इस मास्क को हफ्ते में 3 बार बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में बाल सिल्की, शाइनी और हेल्दी हो जाएंगे।मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क
अंगूर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से भी फायदा मिलता है। इसके लिए एक कप अंगूर के रस में 1 चम्मच नारियल का तेल और आधा चम्मच शहद मिला लें और उससे बालों की अच्छी तरह मसाज करें। आधे घंटे बाद शैंपू कर लें। बालों में इन दो हेयर मास्क लगाने से कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा।मानसून में बालों को झड़ने के साथ साथ डेंड्रफ की परेशानी से भी रोकेगा अंगूर से बना यह मास्क

Share this story