Samachar Nama
×

100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन

जयपुर। स्मार्टफोन्स में आए दिन नए तकनीकी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा बदलाव इनके डिस्प्ले में देखा जा रहा है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की लगातार कोशिश है कि फोन्स में बेजल को कम करके स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो बढ़ाया जाए। इसी वजह से Oppo और Vivo जैसे चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड ने जरूरी
100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन

जयपुर। स्मार्टफोन्स में आए दिन नए तकनीकी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा बदलाव इनके डिस्प्ले में देखा जा रहा है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की लगातार कोशिश है कि फोन्स में बेजल को कम करके स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो बढ़ाया जाए।  100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन इसी वजह से Oppo और Vivo जैसे चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड ने जरूरी सेंसर के साथ सेल्फी कैमरा के लिए स्लाइड या पॉप-अप मैकेनिज्म का विकल्प चुना। अब Huawei का सब ब्रैंड Honor अपना Magic 2 नाम से इससे भी अडवांस स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें अापको फुल स्क्रीन मिलेगी जो की अब तक VIVO और OPPO में भी अापकोे देखने को नही मिला है HONOR का यह का यह फोन अब तक का सबसे शानदार फोन होगा और कपंनी का दावा है की मार्केट में यह फोन कोफी लोगो को पसंद अाएगा और OPPO VIVO को बहुत अच्छी टक्कर देगा।100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन  तो आई दोस्तो अब बात करते है इसके फीचर्स और कैमरे की, फोन 6 जीबी + 64 जीबी, 8 जीबी + 128 मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ किरीन 980 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। और इस स्मार्ट फोन स्क्रीन में बैजल लैस डिस्प्ले होगी और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 100 प्रतिशत होगा। यह स्मार्टफोन 6.39-इंच ओएलडीडी कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन का उपयोग करेगा जो 2 के रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। 100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन   कैमरे के मामले में, इसमें 12 + 12 मेगापिक्सेल एआई डुअल कैमरा होगा जिसमे ड्यूल-पिक्सेल ऑटोफोकस तकनीक होगी। इस फोन में 24 एमपी फ्रंट डुअल कैमरा होगा जो पोर्ट्रेट शॉट, वीडियो कॉलिंग और फेस अनलॉक में सहायता करेगा। यह स्मार्टफोन 40W चार्ज पावर सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार यह तकनीक केवल 20 मिनट में 70 प्रतिशत फोन चार्ज कर सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।100% स्क्रीन के साथ 26 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है हॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन

Share this story