Samachar Nama
×

वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

आज कल लोग वायरलैस हेडफोन को ज्यादा पंसद करते हैं। क्योंकि दिन प्रतिदिन हर गैजेट वायरलेस होता जा रहा हैं। कही भी हम सफर में जाते है तो वायरलेस सिस्टम हमारे साथ हो तो हम को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता हैं। क्योंकि वायर वाला सिस्टम के ताम-झाम ज्यादा होते हैं। जिससे यूज़र्स
वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

आज कल लोग वायरलैस हेडफोन को ज्यादा पंसद करते हैं। क्योंकि दिन प्रतिदिन हर गैजेट वायरलेस होता जा रहा हैं। कही भी हम सफर में जाते है तो वायरलेस सिस्टम हमारे साथ हो तो हम को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता हैं। क्योंकि वायर वाला सिस्टम के ताम-झाम ज्यादा होते हैं। जिससे यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

पोर्टफोलियो ने माइक्रो ब्लूटूथ इन-ईयर हेडफोन हारमोनिक्स कैप्सूल को लाँच कर दिया हैं। इस वायरलेस हेड़फोन की कीमत 1,299 रुपये हैं। इस डिवाइस से आप गाने सुनने के अलावा फोन भी रसीव भी कर सकते हो और साथ ही फोन कर भी सकते हो। यह दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकता हैं। इस डिवाइस की ब्लूटूथ कि रेंज 33 फीट तक होगी। वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

इस डिवाइस में बिल्ट इन माइक दिया गया हैं जिसकी मदद से आप फोन को रिसीव या काॅल कर सकते हो। इसमें पावरफुल मैग्नेट स्पीकर लगे हुए हैं। जो एकॉस्टिक इको रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें आप फोन करते हो या फिर गाने सुनते हो तो आप को साफ आवाज सुनने को मिलती हैं।वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

इसकी लम्बाई 2.5 सेंटीमीटर और वजन 5.2 ग्राम हैं। यह हैडफोन मोबाइल व टैबलेट दोनो के साथ कनेक्ट हो पायेगा।  आप को बता दे कि इसमें तीन अलग अलग ईयरबड्स साथ आयेंगे। कंपनी को दावा है कि इसको एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं। इसमें 40 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं। जिसका तीन घंटे का प्लेटाइम हैं। हारमोनिक्स कैप्सूल ब्लूटूथ 4.1 वर्जन के द्वारा ऑपरेट होता हैं।   वायरलेस हेडफोन लाँच हुआ, जानिये इसकी कीमत

Share this story