Samachar Nama
×

स्किन के निखार पर देना है खास ध्यान तोह करें ये काम

हाथों की त्वचा हमारे शरीर की सबसे पतली त्वचा होती है। सर्दियों में हाथों की त्वचा सबसे अधिक नजरअंदाज होती हैं। ऐसे में हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए विटामिन-ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। दिन में 2-4 बार अच्छी क्वॉलिटी की हैंड क्रीम इस्तेमाल करें। सर्दियों में सौम्य हैंडवॉश का प्रयोग करें।
 स्किन के निखार पर देना है  खास ध्यान तोह करें ये काम

 

जयपुर । बारिश का मौसम जा चुका है । और अब हल्की ठंडा का मौसम आने जा रहा है । इतना ही नहीं रात के समय में हल्की ठंड भी शुरू हो चुकी है ये बढ़ती ठंड हमारे लिए परेशानी खड़ी कर देता है । यह हल्की ठंड ही हमारी स्किन को काफी रूखा और खराब करने लग जाती है ।

 स्किन के निखार पर देना है  खास ध्यान तोह करें ये काम

ऐसे में ये ठंड के कारण जो हमारी स्किन का निखार खतम होने लगता है वह निखार कैसे बारकरर रखा जाये इस बात को लेकर हम परेशान रहते हैं ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे की ऐसे में आप क्या कर सकते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में क्या किया जाये इस बारे नमें । स्किन के निखार पर देना है  खास ध्यान तोह करें ये काम

रात में सोने से पहले चेहरा साफ करके बादाम के तेल से चेहरे की मालिश करें। इसके अलावा त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखने के लिए सोने से पहले एक चम्मच ताजा मलाई में कुछ बूंदें गुलाबजल और 2-3 बूंदें नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और यूं ही छोड़ दें। सुबह ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। यह दोनों उपाय एक-एक दिन छोड़कर करें। स्किन के निखार पर देना है  खास ध्यान तोह करें ये काम

हाथों की त्वचा हमारे शरीर की सबसे पतली त्वचा होती है। सर्दियों में हाथों की त्वचा सबसे अधिक नजरअंदाज होती हैं। ऐसे में हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए विटामिन-ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। दिन में 2-4 बार अच्छी क्वॉलिटी की हैंड क्रीम इस्तेमाल करें। सर्दियों में सौम्य हैंडवॉश का प्रयोग करें। रात में सोने से पहले हल्के गुनगुने जैतून के तेल से हाथों की कुछ देर मसाज करें। स्किन के निखार पर देना है  खास ध्यान तोह करें ये काम

हाथों की त्वचा हमारे शरीर की सबसे पतली त्वचा होती है। सर्दियों में हाथों की त्वचा सबसे अधिक नजरअंदाज होती हैं। ऐसे में हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए विटामिन-ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। दिन में 2-4 बार अच्छी क्वॉलिटी की हैंड क्रीम इस्तेमाल करें। सर्दियों में सौम्य हैंडवॉश का प्रयोग करें। स्किन के निखार पर देना है खास ध्यान तोह करें ये काम

Share this story