Samachar Nama
×

क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारो के बारे में जिन्होनें इस समय बॉलीवुड फिल्मों में लीड पकड़ी हुई है लेकिन क्या ये सितारें अपनी बागडोर को अगले पांच सालों तक भी इसी तरह कायम रखने वाले है ये देखना काफी दिलचस्प हो ये सितारें है कियारा आडमाणी, आलिया भट्ट, वरुण धवन, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, सारा अली खान,विक्की|
क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारों में सितारें आते है और जाते है।ऐसे में सितारों का आना-जाना तो लगा ही रहता है लेकिन ऐसे में कुछ सितारें लाइफटाइम के लिए सिनेमाघरो में और सिनेमा के इतिहास में अपनी छाप छोड़ जाते है तो वही किन्ही सितारों का करियर समय के साथ धुंधला होने लगता है।आज हम बात कर रहे है उन युवा सितारों के बारे में जो कि भले ही इन दिनो काफी चर्चा में है लेकिन क्या इनकी ये पॉपुलेरिटी पांच सालों तक इसी तरह कायम रहेंगी।ये इनके काम और कही ना कही उनकी फैन फॉलोइंग से जाना जा सकता है।जिस तरह 90 के दशक में डेब्यू करने वाले सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान,अक्षय कुमार, अजय देवगन ने आज भी सिनेमाघरो में अपना रुतबा कायम कर रखा है क्या इनकी तरह ये सितारें भी अपना सिक्का जमा पाएंगे।ये जानना हम सभी के लिए काफी दिलचस्प है ऐसे में आइए बात करते है इन सितारों के बारे मेःक्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

आलिया भट्टः साल 2012 में धर्मा प्रोड्क्शन जैसे बड़े बैनर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया को भले ही डेब्यू में महेश भट्ट की बेटी होने के नाते बड़ा बैनर मिल गया हो लेकिन उनकी 8 साल की जर्नी में कभी भी नेपोटिज्म को लेकर कोई आरोप नहीं लगा है।आलिया ने बिग बॉलीवुड फैमिली का कोई फायदा नहीं उठाया अपने दम पर फिल्मों के अभिनय से खुद को साबित करने वाली आलिया इस लिस्ट की वो एक्ट्रेस है जिनके लिए ना सिर्फ पांच साल बल्कि एक दशक तक सिनेमाघरो में राज करना बनता है।फिल्म हाइवे, राजी,गली बॉय, डियर जिंदगी,2 स्टेट्स और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में हर कही आलिया का नया किरदार देखने को मिला है।जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया।इसी के चलते उन्हें कई बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी आईफा, फिल्मफेयर के खिताब से नवाजा गया है।आलिया अपने कुछ सालों के करियर में ही कोहिनूर जैसी चमकी है।जिसकी चमक अब संजय लीला भंसाली जैसे प्रोड्क्शनों का कल बनेंगी।उनकी आगामी फिल्म गंगूबाई इसका परिणाम होने वाली है।जिसे आने से पहले ही इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि आलिया को भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस के तौर पर स्वीकार किया गया है।जो हर किसी के साथ अभिनय में अपने आपको सेट कर लेती है।इसी तरह से वो इस इंडस्ट्री में लंबा सफर बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर तय करने वाली है जिसमें कोई दोराय नहीं है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

वरुण धवनः साल 2012 से ही फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी धमाकेदार मिसाल कायम कर रखी है।जी हां वरुण ने अपने 8 साल के करियर में हर एक फिल्म से 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस तय किया है।कॉमेडी और रोमांस में उन्हें काफी पसंद किया जाता है।भले ही उनका करियर दशकों तक कायम ना रहे लेकिन अगले पांच साल में उनकी ये छवि कायम रह सकती है।जी हां जिसका कारण वरुण का फैमिली बैकगाउंड से होना और बड़े प्रोड्क्शन हाउस से अच्छी खासी दोस्ती होना भी है।वरुण आज कई फिल्मों में खुद को पूरी तरह से साबित कर चुके है और हर एक चैलेंजिग रोल से अपने रिपोर्ट कार्ड में बाढ़ लेकर आ रहे है।जिससे जाहिर है कि वरुण अपने आगामी करियर में एक अनोखी मिसाल कायम करेंगे।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

कार्तिक आर्यनः लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा ना तो बड़े बैनर की फिल्म थी और ना ही बड़े बजट की फिल्म।इस फिल्म में यूं तो सभी सितारों ने अपना डेब्यू किया था।लेकिन जो मिसाल के तौर पर निकला वो है कार्तिक आर्यन।जी हां इस फिल्म को लोगों ने सिर्फ और सिर्फ उनकी वजह से देखना पसंद किया।पहली ही फिल्म में अपनी कभी ना भूलने वाली पहचान बनाने वाले कार्तिक ने अपनी इस फिल्म में चार चांद लगा दिये।इस फिल्म में उन्होनें अपना सौ प्रतिशत दिया जिसके सीक्वल सोनू की टीटू की स्वीटी में एक बार फिर से कार्तिक छा गये।अब कार्तिक के इस टैलेंट को देख बड़े बड़े फिल्ममेकर्स ने भी उनके साथ फिल्म बनाने का मन बना लिया और ऐसे ही बहुत कम समय में उनका सिक्का बॉलीवुड में चल गया।जी हां आज कार्तिक बॉलीवुड के वो सितारें है जो सुपरस्टार्स की फ्रेंचाइज पर अपनी धाक जमाए हुए है।किसी भी फिल्म की कास्टिंग के लिए कार्तिक के बारे मे जरुर सोचा जाता है।यही तो है आखिर स्टारडम।कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्मों में कार्तिक काफी निखरकर सामने आते है।जिसका परिणाम उनकी डेब्यू फिल्म के साथ ही लुका छिपी,पति पत्नी और वो और लव आजकल है।इन फिल्मों में कार्तिक को काफी पसंद किया गया है।ऐसे में उन्होनें ना सिर्फ फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी दर्शको को काफी रुचि लेने के लिए आकर्षित किया है।अब कार्तिक की आगामी फिल्में भूल भूलैया2, दोस्तान2 से दर्शको को काफी बेसब्री है।जिसमें कार्तिक एक बार फिर से अपने दशको तक का करियर जागृत करने वाले है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

कियारा आडवाणीः बॉलीवुड की एक्ट्रेस कियारा ने यूं तो अपने डेब्यू के दौरान इतनी बड़ी छलांग नहीं मारी थी लेकिन कबीर सिंह की प्रीति बनकर कियारा को काफी पॉपुलेरिटी मिली है।इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और करीना के साथ गुड न्यूज में कास्ट होना कियारा के करियर को एक नई राह देने जैसा था।इस फिल्म ने कियारा के करियर में चार चांद लगा दिये और फिल्ममेकर्स को अपने बारे में सोचना का मौका दिया।अब ना सिर्फ कियारा को बड़े बैनर्स बल्कि बड़डे सितारों के साथ कास्ट किया जा रहा है।आने वाले समय में वो अक्षय कुमार,कार्तिक आर्यन और सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ अपना करियर संवारने जा रही है।जिनके लिए खास तौर पर कियारा को कास्ट किया गया है।ये वाकई में उनके करियर की नई उड़ान है जिससे पता लगाया जा सकता है कि वो अपने करियर में लगभग पांच साल तो लाइमलाइट में रह ही सकती है लेकिन इसके बाद शायद ही उनका करियर उस हाउप को छू पाए।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

श्रद्दा कपूरः आशिकी 2 से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के सितारें आज बुलंदियों पर हैं। वो बॉलीवुड की व्यस्त एक्ट्रेसेज में शुमार हैं।जिसका  परिणाम उनकी डेब्यू फिल्म से लेकर स्ट्रीट डांसर है। श्रद्धा कपूर ने अपने 9 साल के करियर में करीब 20 फिल्में की हैं और लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी नजर आई रही। इस लिस्ट में हैदर, बागी, स्त्री, आशिकी 2, एक विलेन, ABCD 2, छिछोरे, साहो, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि उन्होंने ‘हसीना पारकर’ जैसी फिल्मों से अपना करियर भी डगमगा पाया लेकिन उनकी आगामी फिल्मों ने सबकुछ बैलेंस कर लिया है।श्रद्दा ने बॉलीवुड में भले ही सुपरस्टार्स के साथ अपनी कोई फिल्म नहीं की हो लेकिन वरुण धवन, टाइगरर श्रॉफ, प्रभास के साथ उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया गया है।ऐसे में लगातार श्रद्दा को फिल्मों के प्रोजेक्ट्स मिल रहे है जिससे इतना तो तय है कि श्रद्दा जल्द ही बॉलीवुड के मैदान से ओझल नहीं होगी।जी हां उन्हें इस फील्ड में कामियाब होने के लिए अभी बहुत कुछ करना है जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियो में रहती है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

विक्की कौशलः बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल ने मसान से लेकर अभी तक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान को जन्म दिया है।वो  हर फिल्म में निखर कर सामने आए।उनके करियर का कम समय में इतना ऊंचा जाना उनकी व्यवहारिकता भी है।जी हां दरअसल अपने करियर के शुरुआत से ही उन्होनें धर्मा प्रोड्क्शन के सितारों से अच्छी खासी दोस्ती को जन्म दिया है जिससे उनकी फिल्मों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल जाता है।हर एक फिल्म में अपने अभिनय से विक्की ने दर्शको को गदगद किया है।उनकी फिल्म संजू, मनमर्जिया, उरी और आगामी फिल्में भूत, सेम मेनोशो की बायोपिक, उधम सिह की बायोपिक, तख्त इसका उदाहरण है।ये सभी अलग- अलग जॉनर की फिल्में है जिसमें विक्की का किरदार उन्हें हर एक फिल्म से अलग बनाता है।ऐसे में हर एक सांचे में अपने आपको फिट करने वाले विक्की ने हर कदम पर अपना निशान छोड़ा है।जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।ऐस में पांच सालों में भी विक्की का करियर काफी छलांग मारने वाला है और उन्हें काफी तरक्की मिलने वाली है।ये हम नहीं बल्कि उनका करियर और टैलेंट कहता है।जिसे विक्की अपना आज बना रहे है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

आयुष्मान खुरानाः साल 2012 से विक्की डोनर फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ना सिर्फ फिल्म बल्कि रेडियो जॉकी और रोडीज के भी एक बड़डे सितारे है।जिन्हें किस तरह सुर्खियो में रहना है खास तौर पर आता है।आयुष्मान भले ही विक्की डोनर के बाद कुछ फीके पड़ गये हो लेकिन पिछलें सालों ही महज अपनी 7 फिल्मों से उन्होनें सिनेमाघरो में झंडे गाड़ दिये।जी हां आयुष्मान खुराना ने अंधाधुध, बधाई हो, आर्टिकल15, बाला जैसी फिल्मों अपने आपको एक अलग ही कैटेगिरी में स्थापित कर लिया है।हालांकि अब शुभ मंगल ज्यादा सावधान से आयुष्मान का वो पैंतरा कम ही काम करता नजर आ रहा है।भले ही उन्होनें सिनेमाघरो में दर्शको को अलग कहानी देकर सोचने पर मजबूर किया हो लेकिन ऐसे में वो कब तक अपने आपको इस तरह साबित करेंगे कहना मुश्किल है।हालांकि कम समय में इस तरक्की को पाने वाले और राष्ट्रीय पुरुरस्कार जीतने वाले कम ही सितारें होते है जो आयुष्मान ने कर दिखाया ऐसे में एक भी सिंगल ब्रेक उनके करियर पर भारी पड़ सकता है।जो कि उनके पांच साल में बने रहने वाले स्टारडम पर काफी असरदायक होगा।हालांकि अब आयुष्मान के अगले पांच साल का करियर उनके आज पर निर्भर करता है जिसमें वो यदि लगातार अनोखी फिल्मों से दर्शको को रुबरु करवाते रहे तो वो इस फील्ड में टिके रहेंगे वर्ना उनका करियर भी डगमगा सकता है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

टाइगर श्रॉफः बॉलीवुड के एक्टर टाइगर भले ही बॉलीवुड बैकग्राउंड से हो लेकिन उन्हें कभी भी इसका फायदा नहीं हुआ।बॉलीवुड के ऐसे एक्टर जिन्होनें एक्शन और डांस के तौर पर दर्शको के दिलों में एक गहरी छाप छोडी है वो टाइगर है।जिन्होनें बागी जैसी फिल्मों से एक नया करिश्मा जगाया है।टाइगर ने बहुत कम समय में अपने प्रतियोगी कहलाने वाले ऋतिक रोशन के साथ पर्दें पर एक्शन की जंग लड़ी है जो कि किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं है।इस फिल्म ने 400 करोड़ का बिजनेस किया है जिससे इतना तो तय है कि जिस प्रकार से टाइगर के एक्शन को पसंद किया जा रहा है ये सिर्फ कुछ सालों के लिए ही तो नहीं है बल्कि इसकी पहुहंच सालों तक होने वाली है।टाइगर की फिल्में भले ही उसकी कहानी की वजह से कोई कमाल नहीं करती हो लेकिन उनकी फिल्में एक्शन को एक नया रुप देती है जो कि बॉलीवुड के सितारों में किसी और की बसकी नहीं।ऐसे में अब क्योंकि बदलाव प्रकृति का नियम है और जो सिनेमाघरो में अपना हटकें टैलेंट दिखाएगा उसे दर्शक सौ प्रतिशत पसंद करेंगे ही ऐसे में जब तक टाइगर की जगह किसी और एक्टर में इस तरह का टैलेंट नहीं देखा जाएगा टाइगर इस गद्दी पर अपना राज जमाएं रखेंगे।अब वो कितने सालों तक ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा।लेकिन पांच साल तो टाइगर ने अपने नाम कर ही लिये है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

सारा अली खानः बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा ने अभी तक सिर्फ 3 फिल्में दी है।2018 में फिल्म केदारनाथ से अपना करियर शुरु करने वाली सारा ने पहली ही फिलम में अपने अभिनय की अच्छी मिसाल कायम कर दी है।जिसके बाद उन्हें रोहित शेट्टी की सिंबा में रणवीर सिंह के साथ कास्ट किया गया तो अब सारा ने इम्तियाज अली की लव स्टोरी फिल्म लव आजकल2 में भी चार चांद लगा दिये।सारा का करियर शुरु से ही काफी सुर्खियो में रहा है ऐसे में उनके लिए हमेशा दर्शको को दिलचस्पी रही है।सारा अपनी फिल्मों में अपने करिदार ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही है।ऐसे में उनका करियर एक दशक तक चलने के आसार लगाये जा रहे है।जी हां सारा को अब बड़े प्रोड्क्शन हाउस ने साइन करना शुरु कर दिया है तो वही उनके हर एक किरदार को दर्शक खासा पसंद कर रहे है।सारा ने अपने 98 किलो वजन से लेकर स्ल्मि होने तक हर कही दर्शको का दिल जीता है और एक मिसाल के तौर पर सामने आई है यही ख्याति सारा को उनके करियर में आगे ले जाने के लिए काफी लाभदायक है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

तापसी पन्नूः बॉलीवुड की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने यूं तो साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शरुआत की थी और वहां पर सुपरहिट होकर उन्होनें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपने करियर को फिल्म पिंक के साथ शुरु किया था।जो कि उनके लिए मिसाल बनकर सामने आय़ा।इस फिल्म के बाद तापसी को तीन बार अमिताभ के साथ काम करने का मौका मिला।भले ही उन्हें बॉलीवुड में किसी बड़े प्रोड्क्सशन का साथ ना मिला हो लेकिन अपने अब तक के करियर में तापसी ने अपने आपको काफी हद तक साबित किया है।तापसी ने अपनी फिल्मों से दर्शको का खूब दिल जीता है।लेकिन ये सिर्फ फिल्मों की कहानियों से।जी हां दरअसल बतौर एक एक्ट्रेस के लिए फिल्म देखने जाना दर्शको के लिए संभव नहीं है जिस तरह आज आलिया,दीपिका के लिए लोग सिनेमाघरो में उनके नाम भर से शिरकत करते है तापसी ने इंडस्ट्री में अपना वो स्टारडम नहीं कमाया है।जिसके कारण उनकी फिल्मों को सिर्फ एक मजबूत कॉटेंट होने पर ही पसंद किया जाएगा लेकिन ऐसे में यदि उनकी फिल्म के साथ किसी बड़े एक्टर की रिलीजिंग है तो तापसी को वहां हार माननी ही होगी।ऐसे में तापसी का पांच साल बाद भी ऐसा करियर रहना कहना मुश्किल होगा।वो चमक तो काफी सकती है लेकिन अपने आपको उस स्तर पर पूरी तरह नहीं साबित कर सकती है।क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारो के बारे में जिन्होनें इस समय बॉलीवुड फिल्मों में लीड पकड़ी हुई है लेकिन क्या ये सितारें अपनी बागडोर को अगले पांच सालों तक भी इसी तरह कायम रखने वाले है ये देखना काफी दिलचस्प हो ये सितारें है कियारा आडमाणी, आलिया भट्ट, वरुण धवन, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, सारा अली खान,विक्की| क्या अगले पांच साल तक कायम रहेगा इन युवा सितारों का स्टारडम

Share this story