Samachar Nama
×

कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नी

जयपुर, दुनिया के हर देश में शादी को सबसे अहम माना जाता है। शादी को दो लोगों के साथ दो आत्मा और दो परिवार की भी शादी होती है जो एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं. इसलिए शादी की बहुत अहमियत देते है। पति और पत्नी का रिश्ता जिंदगी का सबसे अनोखा
कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नी

जयपुर, दुनिया के हर देश में शादी को सबसे अहम माना जाता है। शादी को  दो लोगों के साथ दो आत्मा और दो परिवार की भी शादी होती है जो एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं. इसलिए शादी की बहुत अहमियत देते है। पति और पत्नी का रिश्ता जिंदगी का सबसे अनोखा रिश्ता होता है और इसकी नींव भरोसा व प्यार पर कायम होती है।कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नी यदि इस रिश्ते में भरोसा टूट जाए तो रिश्ता टूटने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता है। आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे रहे है जिसके बारे में जानकर आपको हेैरानी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला अमेरिका से सामने आय़ा है।कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नी यहां पर पति को कोरोना होने पर पत्नी मिलने के लिए अस्पताल में बर्तन मांजने का काम करने लग गई। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति को तीन चार महीनों से नहीं देखा था।कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नी जिसके बाद पत्नी को अस्पताल से एक दिन नर्सिगं स्टाफ से फोन आय़ा। जहां पर पार्ट टाइम काम डिशवॉशर की जरूरत थी। जिसके लिए बिना सोचे समझे पत्नी ने हां भर दी। जिसके बाद दो हफ्ते की ट्रेनिंग बाद महिला की अस्पताल मे जॉइनिंग हो घई।कोरोना संक्रमित पति से मिलने के लिए हॉस्पिटल में बर्तन धोने लगी पत्नीइस मामले में पत्नी ने बताया कि मैं अपने पति के लिए वो सबकुछ कर रही हूं जो मैं करने में सक्ष्म हूं। आज कई लोग अपनों से दूर अकेले दुनिया को अलविदा कह रहे हैं, इससे बुरा भला क्या होगा। उम्मीद है कि मैरी का प्यार स्टीव को जल्द ही ठीक कर देगा।

Share this story