Samachar Nama
×

आखिर क्यों हुआ था दक्षिण कोरिया में इस अमेरिकी राजदूत की मूंछों को लेकर विवाद?

बीते दिनों दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत हैरी हैरिस द्वारा गर्मियों में कोरोना के चलते मास्क पहनने की जरूरत में मुश्किल आने की वजह से अपनी मूंछे कटवा दी और इसका विडियो उन्होनें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था । इसके साथ ही दक्षिण कोरिया में उठा इस अमेरिकी राजदूत की मूंछों का विवाद
आखिर क्यों हुआ था दक्षिण कोरिया में इस अमेरिकी राजदूत की मूंछों को लेकर विवाद?

बीते दिनों दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत हैरी हैरिस द्वारा गर्मियों में कोरोना के चलते मास्क पहनने की जरूरत में मुश्किल आने की वजह से अपनी मूंछे कटवा दी और इसका विडियो उन्होनें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था । इसके साथ ही दक्षिण कोरिया में उठा इस अमेरिकी राजदूत की मूंछों का विवाद भी शांत हो गया होगा ।

बता दें कि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध हैं । दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 सैनिक तैनात हैं, लेकिन बीते सालों में दोनों देशों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं । जनवरी के महीने में कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव के बीच राजधानी सोल में तैनात अमेरिकी राजदूत हैरी हैरिस की मूंछों का मुद्दा राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया था । अमेरिकी नौसेना के एडमिरल रह चुके हैरिस पर तब ये आरोप लगे थे कि उन्होंने मूंछें बढ़ाकर अपने मेजबानों का अपमान किया है ।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story