Samachar Nama
×

Virat Kohli की टीम RCB क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। विराट कोहली खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर वह अपनी टीम क्यों चैंपियन नहीं बना पाए यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है। ENG vs AUS 3rd ODI: जो रूट ने फेंकी अविश्वसनीय गेंद, David
Virat Kohli की  टीम RCB  क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। विराट कोहली खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर वह अपनी टीम क्यों चैंपियन नहीं बना पाए यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है।

ENG vs AUS 3rd ODI: जो रूट ने फेंकी अविश्वसनीय गेंद, David Warner की उड़ी गिल्ली, देखें VIDEO

Virat Kohli की  टीम RCB  क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा वैसे हाल ही में आरसीबी के पूर्व कोच ने खुलासा करते हुए बताया है कि किस  वजह से लीग में विराट कोहली की टीम सफल नहीं हो पाई।आरसीबी के पूर्व हेड कोच रे जेनिंग्स ने विराट कोहली को लेकर बात की है । उन्होंने बताया कि किस तरह से विराट कोहली शुरुआती साल में कप्तान के तौर पर संघर्ष कर रहे थे।

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये 10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए

Virat Kohli की  टीम RCB  क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा

उन्होंने यह भी कहा कि , मौजूदा कप्तान कोहली ने शुरुआत में कई बार गलत खिलाड़ियों का समर्थन किया था और इसकी वजह से विराट और उनके बीच संबंध खराब हो गए थे। इन्हीं वजहों से आरसीबी असफल भी रही है।2008 से 2013 तक इस टीम के साथ काम कर चुके हैं। उनके कोच रहते आरसीबी ने 2009 और 2011 में दो फाइनल खेले थे,

ENG vs AUS 3rd ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने इस खिलाड़ी को दिया अपने धमाकेदार शतक का श्रेय

Virat Kohli की  टीम RCB  क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा उन्होंने साथ यह भी कहा है कि विराट कोहली जैसे दिन ब दिन मैच्योर होते जाएंगे तो सफल कप्तान साबित होंगे। गौर किया जाए तो आरसीबी का पिछले तीन सीजन में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई।पिछले सीजन में इस टीम ने 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते थे। आईपीएल के 13 वें सीजन में विराट कोहली सहित बाकी खिलाड़ी यह भरोसा जता रहे हैं कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतेगी। टीम के पास विराट , डीविलियर्स के अलावा एरोन फिंच, मोईन अली, डेल स्टेनज जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं।

Virat Kohli की  टीम RCB  क्यों नहीं हो पाई IPL में सफल, पूर्व कोच ने किया खुलासा

Share this story