Samachar Nama
×

आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी

यदि आप अपने घर में किसी पशु या पक्षी को पालने का मन बना रहे हैं तो पहले किसी ज्योतिषी की सलाह लें, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार प्राणियों और पक्षियों में अनिष्ट तत्वों को काबू में रखने की ढेर सारी शक्तियां होती हैं। इस ब्रह्मांड में जो नकारात्मक शक्तियां होती हैं,उन शक्तियों को निष्क्रिय बनाने
आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी

यदि आप अपने घर में किसी पशु या पक्षी को पालने का मन बना रहे हैं तो पहले किसी ज्योतिषी की सलाह लें, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार प्राणियों और पक्षियों में अनिष्ट तत्वों को काबू में रखने की ढेर सारी शक्तियां होती हैं। इस ब्रह्मांड में जो नकारात्मक शक्तियां होती हैं,उन शक्तियों को निष्क्रिय बनाने की ताकत इन पालतू पशु-पक्षियों में होती है।आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी

आज के जमाने में भी अधिकांश लोग किसी प्राणी के रंग के साथ शगुन-अपशगुन को जोड़कर देखते हैं।जैसे कि

  • मनुष्य का सबसे वफादार मित्र कुत्ता होता है जो नकारात्मक शक्तियों को खत्म करता है। उसमें भी काला कुत्ता सबसे ज्यादा उपयोगी होता है। प्रसिद्ध ज्योतिषी का कहना है- ‘यदि संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो काले कुत्ते को पालने से संतान की प्राप्ति होती है।’आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी
  • ठीक उसी तरह काले कौवे को भोजन कराने से शत्रुओं का नाश होता है।कौवा बहुत डरपोक होता है और मानव से बहुत घबराता है।शनि को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराना चाहिए।
  • भारतीय शास्त्रों में गाय के संबंध में कई बातें लिखी हुई हैं जैसे- शुक्र की तुलना सुंदर स्त्री से की जाती है। इसी बात को गाय के साथ भी जोड़ा जा सकता हैं। अतः शुक्र के प्रकोप से बचने के लिए गौदान का प्रावधान है।आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी
  • तोते को हरे रंग को बुध ग्रह के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसी कारण घर में तोता पालने से बुध की कुदृष्टि का प्रभाव दूर होता है।आखिर क्यों घर में पालतू पशु-पक्षी का होना है जरूरी
  • घोड़ा पालना भी शुभ है। सभी लोग घोड़ा तो नहीं पाल सकते लेकिन काले घोड़े की नाल को घर में रखकर शनि के प्रकोप से बच सकते हैं।

Share this story