Samachar Nama
×

अरबों रुपए डकारने वाला भारत का ये भगोड़ा, विराट की पार्टी में क्या कर रहा था

देश के तमाम पैसों का डकार जाने वाला ये व्यक्ति इन दिनों मौज मस्ती के दौर से गुजर रहा है एक ओर जहां है। उसे इस बात की फ्रिक नहीं है कि उसने अरबों रुपए भारत के खाए हैं । इतना नहीं सबकुछ करने के बाद भी बड़ी शान और शौकात से भारतीय कप्तान
अरबों रुपए डकारने वाला भारत का ये भगोड़ा, विराट की पार्टी में क्या कर रहा था

 देश के तमाम   पैसों का डकार जाने वाला ये व्यक्ति इन दिनों मौज मस्ती के दौर से गुजर रहा है एक ओर जहां है। उसे इस बात की फ्रिक नहीं है कि उसने अरबों रुपए भारत के  खाए हैं । इतना नहीं सबकुछ करने के बाद भी बड़ी शान और शौकात से भारतीय कप्तान विराट कोहली की पार्टी में पहुंच गया।

आपको याद होगा 4 जून को खेला गया भारत- पाक का एक मैच खास बात की वजह सेे चर्चा में था । वो थी देश में भगोड़े घोषित किए जा चुके हैं। विजय माल्या मैदान में मौजूद थे इस बात को मीडिया ने भी जमकर उठाया था, की भारत के अरबोंं रुपए खाने वाला ये व्यक्ति मजे कर रहा है।

पर बात यहीं तक नही थमी और अब ख़बरें आ रही हैं कि विजय  माल्या को सोमवार के दिन विराट कोहली की चैरिटी डिनर पार्टी में भी देखा गया । ख़बरों पर यकीन करें तो विराट कोहली फाउंडेशन की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में रॉयल चैंलजर्स बैंगलुरु के मालिक विजया माल्या को भी देखा गया था ।

पर इस पार्टी में भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों ने इससे दूरी बनाकर रखी । और इस पार्टी में खुद को इग्नोर होता देख विजय माल्या खुद ही  इस पार्टी को चले गए । इससे पहले उनका भारत पाक मैच को देखा जाना काफी मीडिया चर्चा का विषय रहा ।

विजय माल्या ने मंगलवार को सुबह ट्विट करके भारतीय चटीम की आलोचना भी की थी । विजय माल्या ने प्रमुख रुप से अपने ट्विट इस बात की जिक्र किया की एजबैस्टन मेरी मौजूदगी में मीडिया ने बेमतलब सनसनीखेज कवरेज किया था। विजय माल्या कहा है कि मेरी इच्छा थी की भारतीय टीम के सारे मैच को देखूं  और स्पोर्ट करुं।विजय माल्या ने विराट कोहली की तारीफ की और वर्ल्डक्लास कैप्टन भी बताया।

गौरतलब है कि भारत में विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कार्यवाही की जा रही है। उनके ऊपर कई बार वारंट भी जारी किया जा चुका है लेकिन वो भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर हैं। और ब्रिटेन में अपने दिन बिता रहे हैं।

दुनिया के लिए अब सचिन तेंदुलकर करने जा रहे हैं ये नेक काम

जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आज है मुकाबला, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

Share this story