Samachar Nama
×

Rohit Sharma या Virat Kohli में से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट के बचपन के कोच की राय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा ने जब से मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया है, तब से दिग्गजों के बीच बेहतर कप्तान की बहस तेज है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर विराट कोहली से बेहतर कप्तान रोहित शर्मा को बता चुके हैं। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का टी 20 टीम का
Rohit Sharma या Virat Kohli में  से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट  के बचपन के कोच  की राय

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा ने जब से मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया है, तब से दिग्गजों के बीच बेहतर कप्तान की बहस तेज है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर विराट कोहली से बेहतर कप्तान रोहित शर्मा को बता चुके हैं। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का टी 20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग तक कर डाली ।

Rohit Sharma या Virat Kohli में  से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट  के बचपन के कोच  की राय इसके अलावा और भी कई दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने वाले मुद्दे पर राय दें रहे हैं। इसी बीच अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस मामले में अपनी राय दी है। एक न्यूज एंजेसी बातचीत के दौरान उन्होंने यही कहा कि राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया की टी 20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली बरकरार रखा जाएगा।

Rohit Sharma या Virat Kohli में  से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट  के बचपन के कोच  की राय उन्होंने कहा , मुझे समझ नहीं आता है कि क्यों कप्तानी को लेकर इतने सवाल किए जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि, अगर किसी को विराट कोहली कप्तानी पर संदेह है तो वह रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि आईपीएल के रिकॉर्ड को देखने की जरूरत नहीं है ।

दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, KL Rahul के अंदर है दोहरा शतक जड़ने का दम

Rohit Sharma या Virat Kohli में  से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट  के बचपन के कोच  की राय विराट कोहली ने देश के लिए क्या किया है और वह किस तरह से टीम को लीड करते हैं यह देखने की जरूरत है।गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं, वहीं टीम इंडिया को भी वह कोई बड़ा खिताब नहीं दिला सके हैं और इसलिए उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो जाते हैं। पर उनके बचपन के कोच का यही मत है कि विराट कप्तान बने रहना चाहिएRohit Sharma या Virat Kohli में  से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट  के बचपन के कोच  की राय

Share this story