Samachar Nama
×

WHO ने किया घोषित इबोला है भारी संकट इमरजेंसी अलर्ट जारी

जयपुर । इबोला एक जान लेवा बीमारी का नाम है इससे पीड़ित रोगी की जान बचना बहुत ही मुश्किल होता है । लगभग 80 % लोग इस बीमारी से अपनी जान धो ही बैठते हैं । ऐसे में इस बीमारी को लेकर और भी गंभीरता बढ़ जाती है । दुनिया भर में यह सबसे बड़ा
WHO ने  किया घोषित इबोला है भारी संकट  इमरजेंसी अलर्ट जारी

जयपुर । इबोला एक जान लेवा बीमारी का नाम है इससे पीड़ित रोगी की जान बचना बहुत ही मुश्किल होता है । लगभग 80 % लोग इस बीमारी से अपनी जान धो ही बैठते हैं । ऐसे में इस बीमारी को लेकर और भी गंभीरता बढ़ जाती है । दुनिया भर में यह सबसे बड़ा वायरल इन्फेक्शन है । WHO ने  किया घोषित इबोला है भारी संकट  इमरजेंसी अलर्ट जारी
अफ्रीकी देश कॉन्गो में अगस्त 2018 में सबसे पहले इबोला फैला था और उस वक्त करीब 1600 लोगों की मौत हो गई थी और अब इस बीमारी ने और बड़ा रूप ले लिया है और बीमारी कॉन्गो के बाहर भी फैल रही है। लिहाजा इसे देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO ने इबोला को इंटरनैशनल इमर्जेंसी घोषित कर दिया है।

WHO ने  किया घोषित इबोला है भारी संकट  इमरजेंसी अलर्ट जारी

सूत्रों के अनुसार इस बीमारी को नियंत्रित कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है और इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए डबल्यूएचओ ने इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है । हालांकि भारत अब इस बीमारी सुरक्षित है । पर फिर भी इस बीमारी से सावधानी बनाए रखने की अभी भी बहुत जरूरत है । WHO ने  किया घोषित इबोला है भारी संकट  इमरजेंसी अलर्ट जारी
कैसे फैलती है यह बीमारी ?
इबोला वायरस संक्रमित जानवरों के काटने या खाने से लोगों में फैलता है। इबोला से पीड़ित रोगी के शरीर से निकलने वाले पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से यह वायरस फैलता है। इसीलिए इबोला के रोगी को अलग रखा जाता है। इस वायरस के कारण रोगी की मौत हो जाने के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है और शव के संपर्क में आने से भी वायरस फैलता है। यह भी आशंका है कि संक्रमित चमगादड़ों के मल-मूत्र से संपर्क में आने से इबोला वायरल फैल सकता है। WHO ने  किया घोषित इबोला है भारी संकट  इमरजेंसी अलर्ट जारी

Share this story