कौन भर सकता है MS Dhoni की जगह? KL Rahul ने दिया ये जवाब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी है।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ ही उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। केएल राहुल वैसे सीरीज के आगाज से पहले पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
केएल राहुल ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तरीफ की है। केएल राहुल ने कहा है कि कोई भी एमएस धोनी की जगह नहीं ले सकता है । उन्होने कहा कि कोई भी ऐसा विकेटकीपर नहीं है जो एमएस धोनी की तरह हो और जिसने विभिन्न परिस्थितियों अलग- अलग भूमिका निभाई हो ।
दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, KL Rahul के अंदर है दोहरा शतक जड़ने का दम
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। धोनी के बाद टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर हैं। पर केएल राहुल का खुद कहना है कि धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान केएल राहुल के निजी प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। 27 नवंबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से दौरा का आगाज करेगी।
AUS vs IND, ODI Series: कंगारू टीम की इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है टीम इंडिया
इसके बाद वह टी 20 और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी । सीमित ओवरों की सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज भी टीम इंडिया उपयोग कर सकती है। हाल ही में केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने पंजाब के लिए 14 मैचों में 670 रन बनाए थे । वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

