Samachar Nama
×

सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

सुबह उठकर सूर्य को जल अर्पित करें। आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। रविवार को गुड़ और गेंहू का दान कर सकते हैं। वही रविवार को नमक का सेवन न करें तो बेहतर होगा। रोज सायंकाल महामृत्युंजय के मंत्र का 108 बार जाप करें। पूर्णिमा का व्रत करें सोमवार को चावल, चीनी या फिर दूध का दान अवश्य करें। नम शिवाय का प्रात और सायं 108 बार जाप करें। यथाशक्ति शिव जी की उपासना करें। काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें।
सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

हर व्यक्ति के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और ग्रहों का विशेष महत्व होता हैं वही लोगो की जिंदगी अक्सर किसी न किसी परेशानी और समस्याओं से घिरी ही रहती हैं मगर क्या कभी आपने जानने की कोशिश की हैं कि आखिर इन परेशानियों की वजह क्या हैं व्यक्ति की सभी समस्याएं ग्रहों को बिगड़ने से जुड़ी हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रह बिगड़ने की स्थिति में क्या क्या उपाय आप कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

जानिए सूर्य की खराब दशा होने पर क्या करें—
सुबह उठकर सूर्य को जल अर्पित करें। आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। रविवार को गुड़ और गेंहू का दान कर सकते हैं। वही रविवार को नमक का सेवन न करें तो बेहतर होगा। रोज सायंकाल महामृत्युंजय के मंत्र का 108 बार जाप करें।

जानिए चन्द्रमा की खराब दशा होने पर क्या करें—
पूर्णिमा का व्रत करें सोमवार को चावल, चीनी या फिर दूध का दान अवश्य करें। नम शिवाय का प्रात और सायं 108 बार जाप करें। यथाशक्ति शिव जी की उपासना करें। काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें।सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

मंगल की दशा खराब होने पर क्या करें जानिए—
मंगलवार का व्रत अवश्य करें मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। नित्य प्रात और सांय “राम रक्षा स्तोत्र” का पाठ करें। रात्रि में सोने के पहले महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें।

बुध की दशा खराब होने पर क्या करें—
गणेश जी की उपासना करें बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता हैं वही “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का 108 बार जाप अवश्य करें। कांसे का छल्ला धारण करें।सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

सुबह उठकर सूर्य को जल अर्पित करें। आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। रविवार को गुड़ और गेंहू का दान कर सकते हैं। वही रविवार को नमक का सेवन न करें तो बेहतर होगा। रोज सायंकाल महामृत्युंजय के मंत्र का 108 बार जाप करें। पूर्णिमा का व्रत करें सोमवार को चावल, चीनी या फिर दूध का दान अवश्य करें। नम शिवाय का प्रात और सायं 108 बार जाप करें। यथाशक्ति शिव जी की उपासना करें। काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें। सूर्य से लेकर शनि तक बिगड़ी हैं सभी ग्रहों की दशा

Share this story