Samachar Nama
×

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां तीन टी 20 मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ होकर खत्म हुई है। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा ।
AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  है जहां तीन टी 20 मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ होकर खत्म हुई है। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच  एडिलेड में खेला जाएगा । इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर आई है दरअसल भारतीय टीमके युवा ओपनर पृथ्वी शॉ  चोट का शिकार हो गए हैं ।

जिसके बाद से भारतीय टीम के लिए मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि वही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले थे। दरअसल टेस्ट मैचों की सीरीज में मैनेजमेंट केएल राहुल और पृथ्वी शॉ से ओपनिंग कराता, अब  युवा शॉ के चोटिल होने के बाद अब कायस लगाए जा रहे हैं कि नई जोड़ी से ओपनिंग कराई जा सकती है।

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

यही नहीं अगर शॉ पहले टेस्ट मैच के बाद भी वापसी नहीं कर पाते हैं तो फिर भारतीय टीम में शिखर धवन की भी वापसी हो सकती है।

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

ओपनिंग जोडी़ जो पहले टेस्ट मैच में कर सकती शुरूआत –
मुरली विजय और केएल राहुल –
रोहित शर्मा और मुरली विजय –
पार्थिव पटेल और केएल राहुल-
हनुमा विहारी और केएल राहुल –

भारत के  पास वर्तमान में ओपनिंग कराने के लिए  कई विकल्प हैं। इंग्लैंड  सीरीज के बाद बाहर होने के बाद मुरली विजय भी अब टीम में मौजूद हैं और वह  राहुल के साथ मिलकर ओपनिंग कर सकते हैं । इसके अलावा लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में वापसी की है इसलिए वह भी  मुरली विजय के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा  पार्थिव पटेल और केएल राहुल की जोड़ी भी नजर आ सकती है ।

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

वहीं एक नई जोड़ी हनुमा विहारी और केएल राहुल के रूप में नजर आ सकती है । दरअसल  हनुमा विहारी खुद यह कह चुके हैं कि अगर कप्तान कहते हैं तो वह  कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है ।  गौरतलब  है  इंग्लैंड  दौरे पर  भी इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया  था । भारत के लिए यह खिलाड़ी ऑलराउंडर के रूप में सेवाएं देता है । इसके अलावा माना जा रहा हैकि   अगर शॉ लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर होते हैं तो  फिर मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की वापसी पक्की हो सकती है।

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इनमें से किस जोड़ी से ओपनिंग कराए भारत, कमेंट में दे सकते हैं राय

Share this story