Samachar Nama
×

कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

जयपुर । लीवर हमारे सहरीर का वह अंग जो की हमारे जीवन को स्वस्थ रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है यदि इसमे जरा भी कोई खराबी आ जाए तो यह परेशान कर देता है आपका खाना पीना हो या आपका कहीं आना जाना या फिर आपका व्यायाम या सामान्य चलना भी इसकी खराबी के
कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

जयपुर । लीवर हमारे सहरीर का वह अंग जो की हमारे जीवन को स्वस्थ रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है यदि इसमे  जरा भी कोई खराबी आ जाए तो यह परेशान कर देता है आपका खाना पीना हो या आपका कहीं आना जाना या फिर आपका व्यायाम या सामान्य चलना भी इसकी खराबी के चलते परेशानी की वजह बन जात है और यह हमारा जीवन बहुत ही दूभर कर देता है ।कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

आज हम बात कर रहे हैं लीवर की बीमारी के बारे में ,ज़्यादातर ऐसा होता है की हमको पेट दर्द होता है और हम बस सामान्य सा इसको समझ कर नज़र अंदाज़ कर देते हैं और आगे चल कर यही पेट दर्द हमारे लिए बड़ी समस्या बन जात है आज हम आपसे इसी बारे में कुछ खास बात करने जा रहे है आज के इस अंक में हम आपको कुछ बीमारियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो की सीधा लीवर को नुकसान पहुँचती है । आइये जानते हैं इन बीमारियों के बारे में ।कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

पीलिया :- दूषित पानी के सेवन के कारण पिलिए की शिकायत हो जाती है ज्यादा तरह दूषित पानी और भोजन के सेवन या कुन की कमी के कारण इस बीमारी के होने की संभावना होती है जो की लीवर को नुकसान पहुँचती है ।कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

फेटी लीवर :- लिवर में वसा का अधिक जमाव फैटी लिवर कहलाता है। वसायुक्त भोजन करने, अनियमित दिनचर्या जैसे व्यायाम न करना, तनाव, मोटापा, शराब का सेवन या किसी बीमारी के कारण लंबे समय तक दवाइयां लेने से फैटी लिवर की समस्या हो सकती है।कहीं आपका लीवर भी तो नहीं है इन बीमारियों से ग्रस्त क्या है यह ? जानिए अभी ।

शराब का सेवन, वसायुक्त भोजन और खराब जीवनशैली की वजह से कई बार लिवर में रेशे बनने लगते हैं जो कोशिकाओं को ब्लॉक कर देते हैं, इसे फाइब्रोसिस कहते हैं यह सिरोसिस बीमारी कहलाती है जो की लीवर को हानी पहुँचने का काम करता है ।

Share this story