Samachar Nama
×

जब ‘कमजोर’ पड़ जाओ, तो 4 बातें याद रखना

जयपुर। जैसा की जाप जानते हैं कि हमारे जीवन में कभी कभी परेशानियां बहुत बढ़ जाती है और हमें लोगों की बातें सुनने लगती है और हम कमजोर पड़ने लगते हैं हम दूसरों की बातों से कहीं ना कहीं डर जाते हैं जब भी आपके साथ कभी ऐसा हो तो इन बातों को हमेशा याद
जब ‘कमजोर’ पड़ जाओ, तो 4 बातें याद रखना

जयपुर। जैसा की जाप जानते हैं कि हमारे जीवन में कभी कभी परेशानियां बहुत बढ़ जाती है और हमें लोगों की बातें सुनने लगती है और हम कमजोर पड़ने लगते हैं हम दूसरों की बातों से कहीं ना कहीं डर जाते हैं जब भी आपके साथ कभी ऐसा हो तो इन बातों को हमेशा याद रखें। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कमजोर पड़ने की स्थिती में खुद को मजबूत महसूस करेंगे।
जब ‘कमजोर’ पड़ जाओ, तो 4 बातें याद रखना
1. आप डरते कम हो और सोचते ज्यादा हो-
जब आप पहले कभी भी कमजोर और लाचार महसूस करते होंगे तब आपने शायद गौर किया होगा कि आप कुछ ज्यादा ही सोचते हैं।
2. डरने वालों को दुनियां और डराती है-
यह दुनिया की पुरानी रीत है यह दुनिया डरने वालों को डरा कर आगे बढ़ जाती है अगर हम सामने वाले को ऐसे ही हिम्मत देते रहेंगे तो हम कैसे जीत पाएंगे बस यही फार्मूला स्वीपर अपनाते हैं इसलिए किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।
जब ‘कमजोर’ पड़ जाओ, तो 4 बातें याद रखना
3. अपने अंदर झाँक कर देखो हिम्मत का समंदर मिलेगा-
कभी भी आप कमजोर पड़ गए हो तो अपने मन के अंदर जा कर देखिए आपको एक हिम्मत का सैलाब दिखेगा जिसे बस बाहर निकालने की जरूरत है।
जब ‘कमजोर’ पड़ जाओ, तो 4 बातें याद रखना
4. और आखिर में ज्यादा से ज्यादा क्या होगा?-
जब कभी भी मुश्किल आए तो यह जरुर सोच ले कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा इन चीजों को सोचकर डरना नहीं है बल्कि बाद में जो होगा देखा जाएगा ऐसा सोच कर ही अपना काम करना है।
दुनिया में जीने का फॉर्मूला “कान बंद करके, अपना काम करते रहो”

Share this story