Samachar Nama
×

..जब मनुष्य पर किया गया था यह भयानक प्रयोग और फिर हुआ ये..!

दुनिया में कई भयानक प्रयोग हुए जिनमे प्रोजेक्ट QKHILLTOP शामिल है उसी में नंबर आता है रशियन आर्मी द्वारा किये गए प्रयोग 'स्लीप एक्सपेरिमेंट' का । बताया जा रहा है कि 'स्लीप एक्सपेरिमेंट' को सन 1940 में शुरू किया गया था । जब उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के कुछ सैनिको को अपने कब्जे में ले लिया था ।
..जब मनुष्य पर किया गया था यह भयानक प्रयोग और फिर हुआ ये..!

दोस्तों, समय के साथ—साथ विज्ञान ने भी बहुत तरक्की की है जिसके कारण ही आज मनुष्य चांद पर जाने में कामयाब रहा । मगर कई बार विज्ञान के प्रयोग के कुछ दुषपरिणाम भी भुगतने होते हैं आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं ।

दुनिया में कई भयानक प्रयोग हुए जिनमे प्रोजेक्ट QKHILLTOP शामिल है उसी में नंबर आता है रशियन आर्मी द्वारा किये गए प्रयोग ‘स्लीप एक्सपेरिमेंट’ का । बताया जा रहा है कि ‘स्लीप एक्सपेरिमेंट’ को सन 1940 में शुरू किया गया था । रशियन आर्मी को यह प्रयोग तब सुझा जब उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के कुछ सैनिको को अपने कब्जे में ले लिया था ।

रूस के वैज्ञानिकों ने यह प्रयोग जर्मनी के उन सैनिको पर किया जिनको उन्होंने युद्ध के दौरान पकड़ा था । प्रयोग में क्या बदलाव हो रहे यह देखने के लिए वैज्ञानिकों ने शीशे का एक कमरा बनाया क्यूंकि उस समय सीसीटीवी कैमरे का जमाना नहीं था । फिर उस शीशे के बनाये कमरे में गैस छोड़ी गयी और सैनिको को बंद किया । रूस के वैज्ञानिकों को ऐसा आभास हुआ की हो सकता है वो सभी मर गए होंगे लेकिन अंदर तो कुछ और ही चल रहा था।

जब उस चैम्बर को खोल कर देखा गया तो परिणाम डराने वाला था । देखा की सब एक दूसरे के मांस को खाना शुरू कर चुके थे । इसके अलावा उन लोगों के हाथों तथा पैरो में केवल हड्डियाँ ही बची थी । ये सभी उस गैस का दुष्प्रभाव के कारण हुआ ।

 

दुनिया में कई भयानक प्रयोग हुए जिनमे प्रोजेक्ट QKHILLTOP शामिल है उसी में नंबर आता है रशियन आर्मी द्वारा किये गए प्रयोग 'स्लीप एक्सपेरिमेंट' का । बताया जा रहा है कि 'स्लीप एक्सपेरिमेंट' को सन 1940 में शुरू किया गया था । जब उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के कुछ सैनिको को अपने कब्जे में ले लिया था । ..जब मनुष्य पर किया गया था यह भयानक प्रयोग और फिर हुआ ये..!

Share this story