Samachar Nama
×

जब बच्चे के दांत निकल रहे हों तो उन्हें दें नेचुरल टीथर, बचाएगा कई परेशानियों से

जयपुर, अक्सर देखा जाता है कि जब छोटे बच्चों के दांत निकलते हैं तो मसूड़ों में दर्द होने की वजह से वह चिड़चिड़े हो जाते हैं और बुखार के साथ बात-बात पर रोने लगते हैं। बच्चों की इस परेशानी के चलते अब बाजार में प्लास्टिक और रबड़ के टीथर मिलने लगे हैं। जिससे बच्चों के
जब बच्चे के दांत निकल रहे हों तो उन्हें दें नेचुरल टीथर, बचाएगा कई परेशानियों से

जयपुर, अक्सर देखा जाता है कि जब छोटे बच्चों के दांत निकलते हैं तो मसूड़ों में दर्द होने की वजह से वह चिड़चिड़े हो जाते हैं और बुखार के साथ बात-बात पर रोने लगते हैं। बच्चों की इस परेशानी के चलते अब बाजार में प्लास्टिक और रबड़ के टीथर मिलने लगे हैं। जिससे बच्चों के रोनें की परेशानी होनें से बचती है। लेकिन इनमें कई सारे केमिकल आते है जिसकी वजह से बच्चों को कई सारे नुकसान हो सकते है।Image result for बच्चों में दांत निकलना

बता दें कि जब बच्चों के दांत निकलते समय उनके मुंह मे खुजली चलती है। जिसकी वजह से उन्हें कुछ ना कुछ मुंह में रखने की इच्छा होती है। इसी के चलते उन्हें टीथर दिया जाता है। जिसे चबाने के बाद चिड़चिड़ापन नहीं आए। इसके लिए आप बच्चों को नेचुरल टीथर दे सकते है। बच्चों को नुकसान से बचाने के लिए गाजर मूली चुकंदर का एक पीस चबाने के लिए दे सकते है। प्लास्टिक या रबड़ के टीथर की तुलना में नेचुरल टीथर सुरक्षित होते हैं।

इससे बच्चों को कोई नुकसान नहीं होता है। नेचुरल टीथर में गाजर, मूली, चुकंदर कड़क होते हैं जो बच्चों के मसूड़ों में अच्छी तरह से दबाव बनता हैं। इसी के सात आप गाजर को साफ करके फ्रीजर मे रख दे। लेकिन ध्यान रखे की गाजर की स्टिक मोटी होनी चाहिए। जिसेस की बच्चा उसे तोड़ नहीं सके।

ऐसा करके आप अपने बच्चे को होनें वाली बीमारियों से बचा सकते है। साथ ही स्वाद में सही लगेगा जिसकी वजह से बच्चे इन्हें ज्यादा देर तक चबाएंगे। साथ ही अधिक समय तक चबाने से बच्चों के दांत भी जल्दी निकलेंगे।

 

Share this story