Samachar Nama
×

जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

जब नसीरुद्दीन शाह 18 साल के थे तो उऩको सपनों का सौदागर फिल्म में कास्ट किया गया था। इस फिल्म में राज कपूर और हेमा मालिनी भी लीड रोल में थे। इस फिल्म में रोल भी किया पर एडिटिंग के वक्त उनके सीन फिल्म से काट दिये गये। इसके अलावा तेरे शहर में फिल्म में नसीर के
जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

जब नसीरुद्दीन शाह 18 साल के थे तो उऩको सपनों का सौदागर फिल्म में कास्ट किया गया था। इस फिल्म में राज कपूर और हेमा मालिनी भी लीड रोल में थे। इस फिल्म में रोल भी किया पर एडिटिंग के वक्त उनके सीन फिल्म से काट दिये गये। इसके अलावा तेरे शहर में फिल्म में नसीर के साथ स्मिता पाटिल थी। यह फिल्म भी कभी रिलीज नही हो सकी।जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

फिल्म मासूम गवाह के लिए नसीरुद्दीन शाह को कास्ट किया गया था। यह फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी, पर किसी बात को लेकर नसीरुद्दीन शाह और फिल्म के डायरेक्टर एम. एम. बेग में हाथापाई हो गई थी। इसी कारण फिल्म कभी रिलीज नही हो सकी। आप को बता दे कि इस फिल्म के ऑडियो कैसेट्स भी रिलीज हो चुके थे।

जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

दयालु में नसीर, माधवी, परेश रावल आदि कलाकार थे। यह फिल्म भी बीच में ही बंद हो गयी। पाबंदी फिल्म भी आर्थिक कारणों के चलते कभी रिलीज नहीं हो सकी। जब प्यार किया तो डरना क्या 1991 में 60 फीसदी बनने के बाद बंद करनी पड़ी थी। इसमें भी शाह लीड रोल में थे।

जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

फिल्म नरगिस में हेमा मालिनी के साथ शाह को कास्ट किया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर खालिद मोहम्मद थे। आप को बता दे कि यह फिल्म पूरी तो हो गयी थी, पर यह फिल्म आर्थिक कारणों के चलते कभी रिलीज नही हो सकी थी। घड़ी फिल्म भी कभी रिलीज नही हो पायी थी।

जब गुस्सा हुए नसीरुद्दीन शाह तो कुछ ऐसा किया, फिल्म ही बंद हो गयी

Share this story