Samachar Nama
×

…जब रमजान में मोहम्मद शहजाद ने मांगी थी धोनी के लिए दुआ, फिर हुआ चमत्कार!

जयपुर.भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को एशिया कप का सुपर 4 का मैच खेला गया था। यह मैच टाई रहा था। अफगानिस्तान टीम की ओर से इस मैच में मोहम्मद शहजाद ने शतक लगाया था। शहजाद इस मैच में शुरू से ही तेज खेल रहे थे और अंत में अपना शतक पूरा किया ।
…जब रमजान में मोहम्मद शहजाद ने मांगी थी धोनी के लिए दुआ, फिर हुआ चमत्कार!

जयपुर.भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को एशिया कप का सुपर 4 का मैच खेला गया था। यह मैच टाई रहा था। अफगानिस्तान टीम की ओर से इस मैच में मोहम्मद शहजाद ने शतक लगाया था। शहजाद इस मैच में शुरू से ही तेज खेल रहे थे और अंत में अपना शतक पूरा किया । इस​के साथ ही शहजाद ने इस मैच में 124 रन बनाए थे। जिनमें सात छक्के भी मौजूद थे।

…जब रमजान में मोहम्मद शहजाद ने मांगी थी धोनी के लिए दुआ, फिर हुआ चमत्कार!

गौरतलब है कि शहजाद ने भारत के खिलाफ अपने वनडे ​करिया का 5 वां शतक लगाया था। तो वहीं टीम इंडिया के खिलाफ पहला शतक लगाया था। अफगानिस्तान का यह सलामी बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान धेानी को फॉलो करते है।

Related image
दरअसल धोनी को फॉलों करने के बाद शहजाद भी हेलीकॉप्टर शॉट खेलते है। शहजाद को हेलीकॉप्टर शॉट के कारण एमएस कहा जाता है। जो धोनी का निकनेम है। बता दें कि शहजाद 77 नंबर की जर्सी पहनते है। जबकि धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते है।

Related image
अफगानिस्तान के इस खिलाडी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक समय टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का फाइनल मैच देख रहा था। उस समय धोनी पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आए थे। अंतिम ओवर में करीब 15 रन दरकरार थी। उस समय रमजान का महीना चल रहा था।इसके साथ ही इफ्तार में 3—4 मिन्ट का समय बचा था। इफ्तारी मेरे सामने रखी थी।

…जब रमजान में मोहम्मद शहजाद ने मांगी थी धोनी के लिए दुआ, फिर हुआ चमत्कार!

कहते है कि उस समय जो मांगते है वो मिल जाता है। मैने टीम इंडिया की जीत मांगी। और टीम इंडिया उस मैच को जीत गई। उस मैच को धोनी ने छक्के के साथ जीताया था।

Share this story