खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
हार्दिक पाड्ंया ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से किया ऐसा मजाक तब कार्तिक की पत्नी ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब!
भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज पर जहां उसकी पांच वनडे मैचों की सीरीज जारी हैं , उसे यहां एक टी 20 मैच को भी खेलना है । इस दौर पर गए खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौर का पूरा आनंद उठ रहे हैं वहां मौजूद मौसम का लुफ्त उठाते हुए । वहां मौजूद समुद्र और दूसरे नजरों का आनंद ले रहे हैं।
ये भी पढ़े : ये ख़ूबसूरत महिला क्रिकेटर्स किसी हीरोइन से कम नहीं, कातिल अदा ऊपर से फिट एंड Hot, बस देखते ही रह जाएंगे आप….
बता दें की खिलाड़ियों के लंबे दौरे उनकी पत्नि व गर्लफ्रेंड भी साथ जाती है, इसलिए खिलाड़ियों का घर से दूर रहने का ज्यादा अहसास नहीं रहता है । और इन दि्नों ऐसी एक भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नि दीपिका पल्लिकल भी अपने पत्ति के साथ वहां मौजूद नजरों का लुफ्त उठा रही हैं।
ये भी पढ़े : Video: इस फास्ट बॉलर ने गुस्से में आकर कोहली को मार दी थी गेंद, फिर विराट ने किया था कुछ ऐसा
हाल में उन्होंने इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की है और जिस पर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी चुटकी ली है । दरअसल दीपिक ने फोटो शेयर करते हुे लिखा कि पति के साथ घूमना काफी मुश्किल हो सकता है ।तब सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले भारतीय खिलाडी हार्दिक पांड्या ने पूछा कि ये पूल कहा हैं, तो दीपिका ने जवाब दिया की हमारे विला में एक प्राइवेट पूल है । साथ उन्होंने जवाब दिया की आप यहां आईए कभी, आपको नींबू पानी भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: क्या विश्वकप से पहले ही युवराज सिंह का पत्ता टीम इंडिया से कट जाएगा, कमेंट में दें अपनी राय

इससे पाड्ंया ने हा, हा जवाब दिया और लिखा इंतजार करिए नींबू पानी और चाट मसाले के लिए जल्द आ रहा हूं ।

