Samachar Nama
×

अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

1 अप्रैल को लोग बस अप्रैल फूल मान लेते हैं। लेकिल एक बार अनुपम खेर और ब्लिट्ज ने पूरे देश को अप्रैल फूल बनाया था। जोकि बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी से जुड़ा हुआ है। बात उस वक्त की है जब 90 के दशक में मुंबई में छपने वाली मशहूर फिल्मी मैगजीन सिने ब्लिट्ज़ के
अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

1 अप्रैल को लोग बस अप्रैल फूल मान लेते हैं। लेकिल एक बार अनुपम खेर और ब्लिट्ज ने पूरे देश को अप्रैल फूल बनाया था। जोकि बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी से जुड़ा हुआ है।

अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

बात उस वक्त की है जब 90 के दशक में मुंबई में छपने वाली मशहूर फिल्मी मैगजीन सिने ब्लिट्ज़ के कवर पर एक ग्लैमरस फोटो छपी। इसपर छपी मॉडल का नाम प्रभादेवी बताया गया था।

अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

उस वक्त मैगजीन ने दावा किया था कि ये बॉलीवुड की बड़ी स्टार श्रीदेवी की गुमशुदा बहन है। इस तस्वीर ने हंगामा मचा दिया था यहां तक की इस पर खबरें भी बन गई थी। ये तस्वीर श्रीदेवी की ही थी जिसे एडिट करके मैगजीन में छापी थी।

अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

अनुपम ने फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष और मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ मिलकर श्रीदेवी की बहन के तौर पर शूट करवाया था। इसके साथ ही श्रीदेवी की बहन वाली इस कहानी को बड़ा ही सनसनीखेज रखा गया था।

अनुपम खेर ने श्रीदेवी को लेकर पूरे देश को बनाया था अप्रैल फूल

Share this story