Samachar Nama
×

व्हाट्सऐप की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं

व्हाट्सऐप बग को लेकर एक जानकारी सामने आयी हैं। इस बग के कारण यूजर्स की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं। आपको बता दे कि व्हाट्सऐप में यह कमी लंबे समय से थी। इस कारण कई यूज़र को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। एक खबर के अनुसार पुराने गूगल ड्राइव बैकअप के
व्हाट्सऐप की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं

व्हाट्सऐप बग को लेकर एक जानकारी सामने आयी हैं। इस बग के कारण यूजर्स की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं। आपको बता दे कि व्हाट्सऐप में यह कमी लंबे समय से थी। इस कारण कई यूज़र को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। एक खबर के अनुसार पुराने गूगल ड्राइव बैकअप के अपने आप डिलीट होने से संबंधित थी। व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा है कि इस समस्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी हैं। यह बग सब के व्हाट्सऐप को तो प्राभावित नहीं कर रहा हैं, पर कुछ लोगो की शिकायत जरूर सामने आयी हैं। व्हाट्सऐप की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं

इस बात की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo ने दी। एक खबर के अनुसार यह बग अपने आप ही पुराने मैसेज को डिलीट कर देता हैं। इस बात को लेकर बात साफ नहीं हो सकी है कि बग व्हाट्सऐप के पुराने वर्ज़न का हिस्सा है या लेटेस्ट वर्ज़न का, इससे ग्रसित यूज़र ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि मुझे यह समस्या जून 2018 से हो रही हैं। मेरे पुराने अहम मैसेज डिलीट हो रहे हैं। आगे लिखा कि मैंने व्हाट्सऐप को कई ईमेल भेजे, अब उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया हैं।व्हाट्सऐप की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं

इसी यूजर ने लिखा कि मैंने फोन को रीसेट किया, अलग व्हाट्सऐप वर्ज़न उपयोग किया। फोन को भी बदला, पर कुछ भी काम नहीं आया। अभी हम इस बग के बारे में कुछ नहीं कह सकते क्योंकि हमारे सामने ऐसी कोई समस्या नहीं आयी हैं। जिसके बारे में हम कुछ कह सकते है, पर इस बग को लेकर कुछ यूजर्स की शिकायत भी हैं।व्हाट्सऐप की पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं

Share this story